August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ, राष्ट्र की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने का लिया संकल्प।

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर आज दिनाँक 31.10.2023 को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय/ फायर/रेडियो/पुलिस मिनिस्ट्रियल स्टाफ के समस्त पुलिस कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। महोदया द्वारा बताया गया कि पुलिस बल का यह विशेष कर्तव्य होना चाहिए कि पुलिस जैसे अनुशासित बल में नियुक्त रहते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इसके अतरिक्त राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर जनपद के समस्त थाना/चौकियों/ईकाई पर राष्ट्रीय एकता अखण्डता की शपथ ली गयी।

You may have missed

Share