
विपिन अग्रवाल(राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र मे मौजूद आई एस बी टी के बाहर चंडीगढ़ रोडवेज बस के लापरवाह चालक ने मोड़ काटते समय एक बुजुर्ग को कुचल दिया जिसके चलते बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सुचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा ने हमराह के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया और मौके से बस को कब्जे में लेते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। घटना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता मृतक :-*
स्वराज सिंह चौहान निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी, देहरादून, उम्र 67 वर्ष

More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और एस.टी.एफ की टीम ने 25 हज़ार के इनामी बलात्कार के आरोपी आरिफ को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल की फरारी भी नहीं आई आरोपी के काम,
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !