
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर निगम ऋषिकेश में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदाता शपथ ली गई। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश तथा श्रीमती कुमकुम जोशी उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही श्रीमती सोनिका जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून तथा शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की संयुक्त पहल पर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए दीवार लेखन कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कुमकुम जोशी उप जिला अधिकारी ऋषिकेश भी उपस्थित हुई।
सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन