
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
उतराखण्ड की राजधानी आजकल फेरी वालो के लाउडस्पीकर की आवाज से गुलजार होती जा रही है हर गली मुहल्ले मे एक के बाद एक फेरी वालो की लाईन लगी रहती है शहर की तो बात छोडिये दूर दराज के गांव तक मे ये लोग बिना रोकटोक घूमते दिख जाते है प्रत्यक्ष रूप से तो ये फेरी वाले अधिकांश पडोसी प्रदेशो से आकर यहा अपना व्यापार करने के लिए आते है लेकिन राज्य मे होने वाली छोटी से छोटी चोरी हो या बडी से बडी लूट या फिर मोबाईल झपटमार की घटना हो या फिर चैन लूटकर भागने की घटना हो इनमे शत प्रतिशत नही तो आधे से ज्यादा घटनाओ मे इनका हाथ सामने आया है जिसे खुद कप्तान हर बार होने वाली पत्रकार वार्ता मे बता चुके है लेकिन फिर भी इन फेरी वालो पर लगाम लगा पाने मे पुलिस नाकाम ही साबित हो रही है खुद पुलिस के अधिकारी भी इस बात से इंकार नही करते कि ये गांव गांव मौहल्ले मौहल्ले घुमने वाले घुमन्तू फेरी वाले फेरी कम रैकी करने पर ज्यादा ध्यान देते है आपको बता दे कि इन लोगो की टोलिया एक ही गली या मुहल्ले मे एक ही सामान बेचने या फिर रिपेयर करने के नाम पर तीन तीन चार चार लोग अलग अलग बाईको पर बगैर रूके केवल लाउडस्पीकर से रिकार्डिंग आवाज बजाते हुए निकल जाते है हद की बात है कि सामान्य व्यक्ति को पुलिस हैलमैट और कागजो के नाम पर चालान काट रही है वही ये फेरी वाले मोटरसाइकिल पर मीनी ट्रक जितना सामान भर कर बे धडक घूमते रहते है इसकी वजह भी समझ से परे है आपको याद होगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ साफ शब्दो मे उतराखण्ड पुलिस को इशारा दिया था कि मे उत्तर प्रदेश मे अपराधीयो के पेंच कसूंगा तो ये अपराधी पहाड पर चढेगे इसलिए इनपर नकेल कसने की तैयारी पूरी कर लेना लेकिन उतराखण्ड पुलिस ने बाबा की बात को हवां मे उडा दी जिसका नतीजा सामने साफ साफ दिखाई दे रहा है शायद हो कोई दिन ऐसा निकलता हो जिस दिन राजधानी पुलिस पडौसी प्रदेश के रहने वाले कीसी आरोपी को किसी ना किसी मामले मे गिरफ्तार ना करती हो गौरतलब है कि अभी पानी बहुत उपर तक नही आया है और हालात पुलिस के काबू मे ही है लेकिन अगर यही हाल रहा तो हालात बेकाबू होने मे ज्यादा समय नही लगेगा जरूरत है कि उतराखण्ड पुलिस सत्यापन करने मे पूरी इमानदारी बरते और इन अवैध रूप से मोटरसाइकिलो पर घूम घूमकर फेरी करने वालो पर लगाम लगाये वर्ना राजधांनी क्षेत्र मे होने वाली छुट पुट घटनाऐ कब बडा रूप ले लेगी पता भी नही चलेगा।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार