August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जरा सी बात पर घर मे खींच कर तलवार से मार मार कर ले ली युवक की जान,हत्याकांड मे लडकीयो ने भी किया था सहयोग,पुलिस ने तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार, 2लडकीयो की तलाश मे जुटी पुलिस।

मोहित अरोरा(राष्ट्रीय दिया समाचार) रूद्रपुर

रुदपुर में युवक की हत्या में 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 2 लड़कियां भी हैं शामिल
रुद्रपुर। प्रीत विहार में शुक्रवार रात युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में एक ही परिवार के पांच लोगों, तीन युवकों और दो युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में एक भाई और दो बहने हैं, जबकि आरोपी दो भाई फरार हैं।शनिवार को वारदात का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि प्रीत विहार में किराए पर रहने वाले प्रकाश चौहान (19) की शुक्रवार रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक की नई बस्ती खानपुर बिलासपुर निवासी बहन काजल चौहान पत्नी विजय उर्फ नारद ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें कहा था कि प्रकाश प्रीत विहार कॉलोनी बरादरी रोड गली नंबर पांच में किराए के कमरे में रहता था। आरोप था कि शुक्रवार शाम प्रकाश से शनि मंदिर के पास प्रीत विहार निवासी संजीव, राजीव, प्रदीप पुत्र नन्हे लाल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद में तीनों भाइयों ने अपनी बहन काजल, सपना को बुला लिया। आरोप था कि ये लोग उसके भाई को खींचकर अपने घर ले गए और तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसपी सिटी कत्याल ने बताया कि शनिवार दोपहर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी राजीव पुत्र नन्हे लाल और उसकी बहनों काजल और सपना को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी का विवरण-

(1) घटना में प्रयुक्त एक अदद तलवार

*फरार अभियुक्त*

(1) संजीव पुत्र नन्हे लाल निवासी प्रीत बिहार फाजलपुर महरौला थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर,

(2) प्रदीप पुत्र नन्हे लाल निवासी प्रीतबिहार फाजलपुर महरौला थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर,

*नाम पता अभियुक्तगण-*
1-राजीव पुत्र नन्हे लाल निवासी प्रीतबिहार फाजलपुर महरौला थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर,
2- काजल पुत्री नन्हे लाल निवासी प्रीतबिहार फाजलपुर महरौला थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर,
3-सपना पुत्ररी नन्हे लाल निवासी प्रीतबिहार फाजलपुर महरौला थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर

You may have missed

Share