सार– राजधानी पुलिस ने एक हफ्ते मे ही दूसरी बार*आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है थाना नेहरु कालोनी पुलिस ने आईपीएल पर सट्ट बाजी करने के आरोप मे तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार, किया है अभियुक्तों के कब्जे से डेढ़ दर्जन एटीएम कार्ड, ₹ 24000/- नगदी, चैक बुक व सट्टा लगाने में प्रयोग की जा रही अन्य सामग्री बरामद हुई है ।
*घटना का विवरण:-*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सरस्वती विहार डी ब्लॉक स्थित एक घर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से आईपीएल मैचों मे सट्टेबाजी का कार्य किये जाने के सम्बन्ध में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। जिस पर दिनांक 26-04-23 को महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी डालनवाला अभिनव चौधरी के नेतृत्व में थाना नेहरू कालोनी तथा एसओजी की संयुक्त टीम गठित करते हुए उक्त मकान पर दबिश दी गयी। मौके पर पुलिस टीम को 3 लोग मौजूद मिले, जो मोबाइल पर मैच देखकर अलग-अलग मोबाइलों के माध्यम से अन्य लोगों से सम्पर्क कर सट्टेबाजी का कार्य कर रहे थे व इसका लेखा-जोखा उनके द्वारा रजिस्टर में अंकित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से काफी संख्या में एटीएम कार्ड, 24000 रू0 नगदी व सट्टा लगाने में प्रयुक्त हो रही अन्य सामग्री बरामद की गयी। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*अभियुक्तगणों का नाम -*
1- योगेश कुमार पुत्र लीलापत निवासी न्यू डी ब्लॉक सरस्वती विहार नेहरू कालोनी।
2- नितिन पुत्र रामपाल सिंह निवासी कस्बा जानसठ मुज्जफरनगर
3- बबलू पुत्र कैलाश निवासी मंदिर देवी किशरण कस्बा जानसठ मुज्जफरनगर
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम 2000 रू0 प्रतिमाह के हिसाब से आनलाइन बेटिंग साइट से लाइन लेते हैं, जिस पर मैच व सट्टे का रेट चलता रहता है। उसके बाद हम लोगों से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनसे सट्टा लगवाते हैं। सट्टा लगवाने का कार्य हमारे द्वारा फोन के माध्यम से ही किया जाता है। सट्टे में हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि 06, 10, 15 व 20 ओवरों के कितने रन बनेंगे और यदि अदांजा सही निकलेगा तो उसके दुगने पैसे वापस मिलते हैं, उक्त लाइन में अलग-अलग तरीके से सट्टे चलते हैं और हार-जीत की भी बैटिंग की जाती है। सट्टा लगाने वाले लोगों का लेखा-जोखा में हम रजिस्टर व डायरी में रखते हैं तथा यू0पी0आई0 के माध्यम से ही लोगों से पैसा लिया जाता है और जीतने पर यू0पी0आई0 के माध्यम से ही उन्हें पैसा वापस किया जाता है। *हम प्रत्येक मैच में लगभग 06 से 07 लाख रू0 का सट्टा लगवाते हैं अब तक आईपीएल के इस सीजन में हमने करीब डेढ से दो करोड रू0 का सट्टा लगवाया है।* हमारे द्वारा मुजफ्फरनगर, मेरठ, देहरादून व अन्य अलग-अलग स्थानों से सट्टेबाजी में लोगों से पैसा लगवाया जाता है। पुलिस से बचने के लिये हम किसी एक स्थान पर ज्यादा दिन नहीं रूकते हैं।
*बरामदगी-*
1- एटीएम कार्ड- 19
2- चैक बुक- 04,
3- रजिस्टर- 04,
4- डायरी- 01,
5- कैलक्यूलेटर- 02
6- 24000 हजार की नगदी
7- मोबाइल स्टैंड- 01
*पुलिस टीम -*
1- अभिनव चौधरी, क्षेत्राधिकारी डालनवाला
2- श्री लोकेन्द्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी
3- SSI योगेश दत्त
4- ASI यशजीत
5- ASI शिव कुमार
6- का 0 जगमोहन,
7- का0 नितिन सैनी,
8- का0 महावीर
*SOG टीम -*
1- श्री मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी देहरादून
2- का0 पंकज,
3- का0 ललित
More Stories
धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक, सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, व्यवस्था बनाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उतरे सडकों व बाजारों में, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर