July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशे के कारोबार पर पुलिस की एक और चोट, नेपाल से लाकर बेचता था अफीम

जब से मुख्यमंत्री ने देवभूमि को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है तभी से पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियो पर ताबडतोड कार्यवाही करनी शुरू कर दी जिसके चलते पुलिस के हाथ कभी छोटी तो कभी मोटी मछलिया लग रही है इसी कडी मे त्यूणी पुलिस ने एक नशा तस्कर को करीब 01 लाख रुपये की 500.41 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशों के क्रम मे *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन एवं विकासनगर महोदय* के निकट व कुशल प्रर्यवेक्षण में *थाना त्यूणी पुलिस* द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाकर टीम गठित करते हुए, मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त से दिनांक 24.09.2022 की रात्रि में बाजार क्षेत्र सरनालपानी से एक नशा तस्कर को 500.41gm अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामदगी के आधार पर थाना त्यूणी पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अफीम नेपाल से मंगवाता है या स्वयं लाता है एवं देहरादून त्यूणी क्षेत्र में अफीम के अच्छे दाम मिल जाने के कारण वह अफीम को क्षेत्र में बेचता है। ट्रक ड्राइवर व अन्य गाड़ी वालों को थोड़ा-थोड़ा मात्रा में भेज देता है। इसके चलते पुलिस को किसी प्रकार का शक भी नहीं होता है। कल भी त्यूणी क्षेत्र मे खरीददार की तलाश में था किन्तु पकड़ा गया।

अपराधिक इतिहास जानकारी की जा रही है

*नाम पत्ता गिरफ्तार अभियुक्त*

1-वीर सिंह उर्फ जीवन पुत्र हस्ते घरती निवासी ग्राम रायगी सरनालपानी थाना त्यूणी जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष मूल निवासी नेपाल।

बरामदगी माल

1 अवैध अफीम 500.41 ग्राम

2- अफीम की कीमत करीब 01 लाख रुपये

*पुलिस टीम*

1-श्री आशीष रवियान, थानाध्यक्ष त्यूणी।

2- कानि0 476 मुनेश रावत।

3- कानि0 125 प्रदीप चौहन।

4- कानि0 53 संदीप रावत।

5- हो0गा0 महिपाल सिंह।

You may have missed

Share