लगता है अब देवभूमि पर जिहादीयो की टेढी नजर पड गई है वैसे तो इसकी सुगबुगाहट पिछले करीब एक दशक से सुनाई दे रही थी लेकिन ये सुगबुगाहट इतनी जल्दी दिखने भी लग जायेगी शायद ही किसी ने सोचा होगा उत्तराखंड के शांत पहाड में आज एक वारदात ने खुफिया एजेंसियों से लेकर इंटेलिजेंस की टीम को सोचने और जांच करने पर मजबूर कर दिया है आज उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पकिस्तान का झंडा –उर्दू मे लाहौर बार एसोसिएशन लिखा झंडा गैस के गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरा मिला.
केंद्रीय और राज्य की सभी ख़ुफ़िया एजेंसियां तत्काल इस खोज में जुट गई हैं कि आखिरकार दो भाषाओं में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे सीमा पार से यहाँ इतनी दूर पहाड़ों में कैसे आ सकता है कहीं ऐसा तो नहीं कि पहाड़ से ही इस गुब्बरे को अपनी उपस्थिती दर्ज कराने के लिहाज से छोड़ा गया हो और पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने यहाँ भी घुसपैठ कर ली हो सूत्रों के मुताबिक राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के मुताबिक मामले में जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है अब देखना ये है कि ये गुब्बरा वास्तव मे पाकिस्तान से हवा मे उड कर आया है या फिर ये देवभूमि उत्तराखण्ड की आस्तीन के सपोलो की करामात है वजह चाहे जो भी हो पर इस घटना ने साबित कर दिया कि अब देवभूमि पर गैर-मजहबी लोगो की पैठ मजबूत होनी शुरू हो गई है अगर अभी भी सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाये तो देवभूमि को दानव भूमी बनने मे ज्यादा वक्त नही लगेगा।
More Stories
सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सीएम धामी ने पूरा किया वायदा, अग्निवीर आरक्षण नियमावली जारी
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसी की पूर्व संध्या पर मसूरी के शहीद आंदोलनकारियों को किया नमन