August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दिपावली के दिन दो कारो की टक्कर मे गई मां बेटे की जान।

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

हल्द्वानी मे दर्दनाक सड़क हादसे में मुखानी थाना क्षेत्र के हल्द्वानी- कालाढूंगी मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आल्टो सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है प्राप्त सूचना के आधार पर अमलतास विला कालाढूंगी रोड के पास एक ऑल्टो कार और फॉक्सवैगन कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई जहां ऑल्टो कार कालाढूंगी से हल्द्वानी की और आ रही थी जबकि फॉक्सवैगन कार हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे में 40 वर्षीय कमलेश सिंह निवासी बैलपड़ाव और उनकी माता 60 वर्षीय भावना सिंह की दर्दनाक मौत हुई है . जबकि मृतक कमलेश सिंह की पत्नी 35 वर्षीय भावना गंभीर रूप से घायल हुई है.इसके अलावा फॉक्सवैगन कार में सवार एक महिला और पुरुष भी घायल हुए हैं सभी घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पाया गया है कि तेज गति और लापरवाही के चलते दोनों कार में आमने-सामने टक्कर हुई है, फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हादसे की जांच की जा रही है।

 

You may have missed

Share