July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून मे हुआ श्री राधा नाम संकीर्तन का आयोजन,भारी बारिश भी नही रोक सकी रसिको का जमावड़ा,देर रात तक रसिको ने पिया श्री राधा नाम का रस।

श्री राधा नाम संकीर्तन का आयोजन राजधानी देहरादून के एक वेडिंग प्वाइंट मे किया गया जिसमे भारी बारिश के बावजूद दूर दूर से सैकड़ो रसिक जनो ने भाग लिया इस भजन संध्यश्री मे श्री धाम वृन्दावन के गोवर्धन से प्रसिद्ध भजन गायिका पूनम दीदी ने अपने मनमोहक भजनो से हाल मे मौजूद सैकड़ो भक्तो के मन को अपने सुंदर भजनो के माध्यम से झकझोर दिया पूनम दीदी ने अपने भजन ,तु मेरा जीव आसरा मे तेरा सेवक से शुरूआत की जिसका मौजूद भक्तो ने ताली बजा बजा कर आनंद लिया तत्पश्चात पूनम दीदी ने मेरो प्यारो नंदलाल किशोरी राधे,जीना तेरी गली मे मरना तेरी गली मे , भजन गाया जिसमे हाल मे मौजूद भक्तजन बैठै बैठै ही झूमते नजर आये

पूनम दीदी के भजनो का अलग ही अंदाज देखने को मिलता साध्वी पूूनम अपने सामने बैठे भक्तो को अपने मधुर भजनो के साथ-साथ अपने शब्दो मे ऐसा बांध देती है कि रसिक जन कभी बैठे बैठे आंसू बहाते है तो अगले ही पर ताजिया बजा बजा कर झूमने लगते थे।

You may have missed

Share