श्री राधा नाम संकीर्तन का आयोजन राजधानी देहरादून के एक वेडिंग प्वाइंट मे किया गया जिसमे भारी बारिश के बावजूद दूर दूर से सैकड़ो रसिक जनो ने भाग लिया इस भजन संध्यश्री मे श्री धाम वृन्दावन के गोवर्धन से प्रसिद्ध भजन गायिका पूनम दीदी ने अपने मनमोहक भजनो से हाल मे मौजूद सैकड़ो भक्तो के मन को अपने सुंदर भजनो के माध्यम से झकझोर दिया पूनम दीदी ने अपने भजन ,तु मेरा जीव आसरा मे तेरा सेवक से शुरूआत की जिसका मौजूद भक्तो ने ताली बजा बजा कर आनंद लिया तत्पश्चात पूनम दीदी ने मेरो प्यारो नंदलाल किशोरी राधे,जीना तेरी गली मे मरना तेरी गली मे , भजन गाया जिसमे हाल मे मौजूद भक्तजन बैठै बैठै ही झूमते नजर आये
पूनम दीदी के भजनो का अलग ही अंदाज देखने को मिलता साध्वी पूूनम अपने सामने बैठे भक्तो को अपने मधुर भजनो के साथ-साथ अपने शब्दो मे ऐसा बांध देती है कि रसिक जन कभी बैठे बैठे आंसू बहाते है तो अगले ही पर ताजिया बजा बजा कर झूमने लगते थे।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,
कावड़ मार्ग पर पहचान छिपा कर दुकाने चलाने वालो पर धामी सरकार ने दिखाई सख़्ती, सभी दुकानों पर अपनी दुकान का लाइसेंस और लिखना होगा अपना नाम,कैंप चलाने वालों पर भी रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र,नफ़रमानी करने वालो पर भारी जुर्माने सहित कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी!
पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू — बिना अनुमति के चुनाव के दौरान सभा, रैली, प्रचार पर रहेगी रोक !