September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पागल कुत्ते से परेशान लोगो ने दिया साहस का परिचय, स्थानीय लोगो ने पागल कुत्ते को खुद पकडकर नगर निगम के किया हवाले।

चमन लाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

डोईवाला विगत कुछ दिनों से कानहरवाला भानियावाला क्षेत्र के आसपास गांव में आतंक का पर्याय बने पागल कुत्ते को ग्रामीण युवाओं के सहयोग से पकड़कर नगर निगम को सोपा गया विगत कुछ दिनों से एक पागल कुत्ता गांव में घूम रहा था जिसने गांव के कई बच्चों को एवं पशुओं को काटा जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ था ग्रामीणों के सहयोग से कुत्ते को सकुशल पड़कर नगर निगम को सोपा गया इस अवसर पर सर्प मित्र भारत भूषण कौशल का विशेष सहयोग रहा पूर्व प्रधान भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने कुत्ते की घेराबंदी शुरू की तब जाकर उक्त पागल कुत्ते को पकड़ने पर ग्रामीणों ने राहत की साँस ली इस अवसर पर एडवोकेट सुनील शर्मा, सुनील भंडारी ,महेश कठेत, हरीश बडोला,हिमांशु राणा ,पी श्याम ,नगर पालिका के सचिन रावत, पुलिस विभाग से सचिन राणा आदि ग्रामीणों के सहयोग से पागल कुत्ते को सकुशल पकड़ कर नगर निगम की टीम को सौंपा गया

You may have missed

Share