टिहरी लोकसभा सीट के चुनाव को लेकर भाजपा प्रभावी मतदाता संपर्क अभियान के संयोजक अधिवक्ता शिवा वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के संयोजन मे राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमे चिकित्सक संजय गांधी,चिकित्सक हरीश कोहली,चिकित्सक तुषार कोहली,चिकित्सक हेम जोशी, चिकित्सक विपुल कंडवाल,चिकित्सक ओ०पी गुप्ता, चिकित्सक अश्विन गर्ग से राजपुर रोड विधानसभा के प्रभारी एवं नगर निगम नीवर्तमान महापौर श्री सुनील सुनील गामा ने जनसंपर्क किया। निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा ने अपने जनसंपर्क के दौरान केंद्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की व सभी गणमान्यो से अनुरोध किया कि पूर्व की भाति इस बार भी आप सब भाजपा उम्मीदवार महारानी श्रीमती माला राज्यलष्मी शाह को वोट देकर जीताने की अपील की और साथ ही मोदी जी को मजबूत करने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर प्रभावी मतदाता संपर्क अभियान के संयोजक अधिवक्ता शिवा वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डावर,विजय वर्धन डंडरियाल,भूपिन्दर सिंह पाहवा, अधिवक्ता देवी प्रसाद अंथवाल ,हनी गोगियाआदि लोग मौजूद थे ।
More Stories
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !