August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सिलक्यारा टनल संकट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसे पर खरे उतरे डीजी सूचना वंशीधर तिवारी, हाथ मे चोट लग जाने के बाद भी डटे रहे मोर्चे पर,घडी घडी की खबर देकर मिडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरो पर लगाई लगाम, देश भर की प्रिट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने सराहा तिवारी की कर्तव्यनिष्ठा को।

 

देहरादून -सूचना विभाग के महानिदेशक वंशीधर तिवारी सिलक्यारा टनल संकट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसे पर सौ फीसदी खरे उतरे हैं। डीजी सूचना वंशीधर तिवारी के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण इसी बात से समझा जा सकता है कि पत्थरो पर से पैर फिसलने से गिरने के कारण हाथ मे चोट लगने के बावजूद वह निरन्तर अग्रिम मोर्चे पर मुस्तैदी पर डटे रहे।

प्रत्यक्षदृक्षियो की माने तो सिलक्यारा मे पैर फिसल जाने की वजह से महानिदेशक वंशीधर तिवारी को हाथ मे चोट आ गई थी जिसके चलते उनका मोबाइल फोन भी टूट गया। लेकिन वंशीधर तिवारी ने निरन्तर अग्रिम मोर्चा संभाले रखा।-सूचना विभाग की पूरी टीम ने बेहतर समन्वय कर मीडिया को निरन्तर उपलब्ध कराई सही सटीक जानकारी:-सूचना विभाग के अधिकारियों व कार्मिको की पूरी टीम ने महानिदेशक वंशीधर तिवारी एवं अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व मे मीडिया से बेहतर समन्वय बनाए रखा। मीडिया को सही सटीक जानकारी निरंतर उपलब्ध कराई गई, जिससे भ्रामक खबरें प्रसारित नहीं होने से रेस्क्यु टीम का मनोबल बना रहा। इस हेतु समूची सूचना विभाग की टीम बधाई की पात्र है

 

You may have missed

Share