देहरादून -सूचना विभाग के महानिदेशक वंशीधर तिवारी सिलक्यारा टनल संकट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसे पर सौ फीसदी खरे उतरे हैं। डीजी सूचना वंशीधर तिवारी के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण इसी बात से समझा जा सकता है कि पत्थरो पर से पैर फिसलने से गिरने के कारण हाथ मे चोट लगने के बावजूद वह निरन्तर अग्रिम मोर्चे पर मुस्तैदी पर डटे रहे।
प्रत्यक्षदृक्षियो की माने तो सिलक्यारा मे पैर फिसल जाने की वजह से महानिदेशक वंशीधर तिवारी को हाथ मे चोट आ गई थी जिसके चलते उनका मोबाइल फोन भी टूट गया। लेकिन वंशीधर तिवारी ने निरन्तर अग्रिम मोर्चा संभाले रखा।-सूचना विभाग की पूरी टीम ने बेहतर समन्वय कर मीडिया को निरन्तर उपलब्ध कराई सही सटीक जानकारी:-सूचना विभाग के अधिकारियों व कार्मिको की पूरी टीम ने महानिदेशक वंशीधर तिवारी एवं अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व मे मीडिया से बेहतर समन्वय बनाए रखा। मीडिया को सही सटीक जानकारी निरंतर उपलब्ध कराई गई, जिससे भ्रामक खबरें प्रसारित नहीं होने से रेस्क्यु टीम का मनोबल बना रहा। इस हेतु समूची सूचना विभाग की टीम बधाई की पात्र है
More Stories
एम्स ऋषिकेश ने संकल्पबद्ध भाव से मनाया अंगदान माह और 15वें भारतीय अंगदान दिवस, नोटतो और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, की पहल “अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान” के अंतर्गत किया आयोजित !
ब्रह्मकुमारी संस्था से आई बहनों द्वारा एसएसपी देहरादून को राखी बांधकर की उनकी दीर्घायु की कामना, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर दून पुलिस का किया धन्यवाद
दून पुलिस व STF के जॉइंट ऑपरेशन से अवैध कैसिनो का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी, मकान स्वामी सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार, सलियावाला जंगल के मध्य बने मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था कैसिनो