सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
उत्तराखंड के नैनीताल में ‘नशे के खिलाफ एक जंग’ के नारे के साथ नैनीताल बॉडी बिल्डिंग संगठन ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
नैनीताल में मल्लीताल के रिंक हॉल में रविवार शाम एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन नैनीताल बॉडी बिल्डिंग संगठन ने किया। इस प्रतियोगिता का मकसद ‘नशे के खिलाफ एक जंग’ था जिसमें हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, जसपुर और नैनीताल से लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सरिता आर्या ने किया। प्रतिभागियों ने अपनी बॉडी और कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। मिस्टर कुमाऊं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गणेश सिंह, द्वितीय स्थान महेंद्र सिंह और तृतीय स्थान अभिषेक रावत ने जीते। मिस्टर नैनीताल में प्रथम स्थान गणेश सिंह, द्वितीय स्थान विकास सिंह और तृतीय स्थान फैजान ने प्राप्त किया।
More Stories
महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय बेसमेंट में जलभराव की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, सचिव ने त्वरित जांच के निर्देश दिए,जलभराव पर सचिव ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर तीन दिवस में रिपोर्ट तलब की !
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी