August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल मे धूमधाम से निकाली गई महर्षी वाल्मिकी जी की शोभा यात्रा।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

उत्तराखण्ड के नैनीताल में महर्षि वाल्मीकि जयंती(परगट दिवस)के मौके पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में बाल्मीकि समाज के अलावा शहरभर के लोगों ने हिस्सा लेकर इसे अभूतपूर्व बना दिया। युवाओं ने बाइक रैली निकाली तो करतब दिखाने वालों ने दर्शकों के दिल जीत लिए।
नैनीताल में आज महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस परगट दिवस के अवसर पर तरह तरह के बैंड और करतब बाजों ने करतब दिखाए। शोभा यात्रा की शुरुवात तल्लीताल बज़ार से मॉल रोड होते हुए मल्लीताल बड़ा बज़ार में गाड़ी पढ़ाव के पास बाल्मीकि मंदिर में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में काली का अखाड़ा, शिव अखाड़ा, नासिक का बैंड, बग्गी पर भारत माता, गणेश, काली तांडव, वाल्मीकि डोला, हनुमान की झांकी, वाल्मीकि झांकी, नौ दुर्गा झांकी, राम दरबार, राधाकृष्ण झांकी आदि को दर्शाया गया।
मान्यता है कि महर्षि वाल्मीकि ने ही तुलसीदास के रूप में पुनर्जन्म लेकर रामचरित मानस की रचना की थी। शोभा यात्रा में अध्यक्ष धर्मेश कुमार, महासचिव मनोज कुमार बेदी, सचिव रोहित भाटिया, उपाध्यक्ष विनोद शिमले, प्रबंधक मनोज चौहान, कोषाध्यक्ष राहुल पुजारी, मीडिया प्रभारी अमन टाक, राहुल, राजेश, रवि कुमार, रवि सहदेव, मनोज पवार, अशोक जगमोहन वाल्मीकि, प्रदीप सहदेव, रोहन पुजारी के साथ ‘जय श्री राम सेवा दल’ और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed

Share