हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) विकासनगर
विकासनगर क्षेत्र मे बढते नशे के व्यापार के मद्देनज़र प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.05.2023 को दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग के दौरान 01 महिला अभियुक्ता सहिना पत्नी इस्लाम निवासी ग्राम कुन्जाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 230 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्ता को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्ता*
“””””””””””””””””””””””
1- सहिना पत्नी इस्लाम निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -50 वर्ष।
*बरामदगी*
“””””””””””””””
(1) 230 ग्राम अवैध चरस।
*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””
1-उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर
2 हे० का० रामगोपाल
3-कांस्टेबल रहीश 2 कांस्टेबल राजेश 4- म०का० कविता रानी
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !