December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अब कप्तान की ताल से ताल मिलायेंगे राजधांनी के मैडिकल स्टोर संचालक,गैर-कानूनी रूप से चलने वाले स्टोर्स पर कार्यवाई करने मे नही बनेंगे बाधक,सभी पंजीकृत मैडिकल स्टोर्स की थमाई कप्तान को लिस्ट।

मेडिकल केमिकल एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों ने आज पुलिस कार्यालय देहरादून में एसएसपी देहरादून से सौहार्दपूर्ण वातावरण में भेंट की इस दौरान उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से विगत दिनों मेडीकल स्टोरों पर नशे के विरुद्ध कुछ शिकायतों के आधार पर आकस्मिक चैकिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, जिसके सम्बन्ध में कप्तान द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले कुछ समय से पुलिस को नशे के आदी व्यक्तियों तथा अभिभावकों के माध्यम से युवाओं द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये नशीले कैप्सूलों व दवाइंयों का इस्तेमाल किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जो युवाओं को बिना किसी अधिकृत लाइसेंस के संचालित की जा रही दवाइयों की दुकानों से आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। उक्त प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए देहरादून पुलिस द्वारा सभी मेडिकल शॉप्स पर संचालकों के लाइसेंस व सम्बन्धित व्यक्ति, जिसके द्वारा लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, की डिग्री सम्बन्धी दस्तावेज चैक किये गए। उक्त चेकिंग का उद्देश्य किसी का उत्पीडन करना न होकर अपितु ऐसे व्यक्तियों को, जो उक्त सम्मानित व्यवसाय की आड़ में समाज में नशे की प्रवर्ति को बढावा दे रहे हैं, को चिन्हित कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाना था। पूर्व में भी ऐसे कई प्रकरण पुलिस के समक्ष आये हैं, जिसमें बिना किसी वैध लाइसेंस के संचालित की जा रही मेडिकल शॉप्स से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध नशे के की गोलियां, कैप्सूल्स व इंजेक्शन बरामद हुए थे। एसएसपी देहरादून द्वारा मेडीकल केमिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से खुद भी ऐसे व्यक्तियों को, जो इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त रहकर उक्त सम्मानित व्यवसाय को बदनाम कर रहे है, चिन्हित करते हुए उसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, व गलत लोग जो बिना लाइसेंस के दुकान संचालित कर रहे हैं उनका संगठन में न रखने की हिदायत दी गई। पुलिस द्वारा ऐसे सभी मेडिकल शॉप जिनके द्वारा बिना लाइसेंस के दुकान संचालक व बिना लाइसेंसधारी व फार्मासिस्ट के दुकान संचालित की जा रही थी उनकी लिस्ट मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी को शेयर की गई है व ड्रग कंट्रोलर देहरादून को भी उक्त लिस्ट भेजी गई है। मेडीकल केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा नशा उन्मूलन में दून पुलिस को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया व भविष्य में मिलकर कार्यवाही करने पर सहमति बनाई गई। प्रतिनिधिमंडल में सिद्धार्थ अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष दून उद्योग व्यापार मंडल व नवीन खुराना अध्यक्ष मेडिकल केमिस्ट एसोसिएशन उपस्थित रहे।

You may have missed

Share