
*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसमें क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 12.12.2025 को *कोतवाली हल्द्वानी, लालकुआं पुलिस* द्वारा अपने क्षेत्र/ चेक पोस्ट/ बैरियरों से जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। संदिग्धता प्रतीत होने पर *वाहन में लगी काली फिल्म को उतारने की कार्यवाही भी की जा रही है।* साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने 2500 रूपये के इनामी आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार,महिला के साथ मारपीट और बादसलुकी मामले मे चल रहा था फरार !
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !