
सहसत्रधारा की पहाडियो से निकल कर बहने वाली धारा अंत मे जाकर गंगा मे ही समा मिल जाती है लेकिन अपने उद्गम से तो पानी की निर्मल ही निकलता है लेकिन अपने स्रोत से चल कर हरिद्वार तक पहुचने के दौरान ही कूडा करकट डाल कर प्रदूषित कर देते है इसी के चलते सहत्रधारा से आगे ग्राम पंचायत कार्लिगार्ड के बगड़ा धोरण गांव में घरों का कचरा प्रबंधन हेतु वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा पर्यावरण सखी मॉडल का उदघाटन किया गया, इसके अंतर्गत एवं इसका उद्देश्य गांव से निकलने वाले सूखे कचरे को इक्कठा कर धनौला में बन रहे स्वच्छता केंद्र भेजा जाए,ताकि आगे उसको रिसाइकल भी किया जा सके ।इस कार्यक्रम में गांव से ही महिला श्रीमति सीमा देवी पर्यावरण सखी बनकर अब यह कार्य करेगी ।

वेस्ट वॉरियर्स संस्था सहस्त्रधारा में 3 सालो से कार्य करती आ रही हैं, आज इसी कर्म में पंचायत को भी जोड़ा जा रहा हैं,ताकि स्वच्छ पंचायत मॉडल को सफल बनाया जा सके.
संस्था से नवीन कुमार सडाना ने सीमा जी को इस कार्य को करने के लिए बधाई एवम धन्यवाद किया।
जिला पंचायत सदस्य श्री वीर सिंह चौहान जी द्वारा गांव के निवासियों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की गई और पर्यावरण सखी सीमा देवी एवम पंचायत समिति द्वारा घर घर सूखे कचरे के लिए एल आई सी ( एच एफ एल) द्वारा प्रदान किए बैग वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमति सुनीता देवी , उप प्रधान हुकुम सिंह, वार्ड मेम्बर अमित ,राकेश एवम संस्था से पुस्पेंदु ,पूजा,निकिता भट्ट, आदि मौजूद रहे।


More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार