
क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र मे छात्रो के दो गुटो मे हुए खुनी संघर्ष के बाद पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, श्रीमती सरिता डोभाल सीओ सदर पंकज गैरोला , एवं थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन की उपस्थिति में आमजनमानस के साथ जनसंवाद कर के उनकी समस्याएं समस्याओ को सुना जिसके बाद आम जनमानस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों , व्यापारियों, होटल/कैफ़े, होस्टल, पेइंग गेस्ट हाउस संचालकों तथा ग्राफिक एरा के प्रतिनिधि के साथ संवाद किया गया, जिसमें सर्वप्रथम आम जनमानस से उनकी समस्याएं के बारे में जानकारी की गई तो सभी द्वारा अवगत कराया गया कि थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं तथा सभी लोग किराए के मकान में हॉस्टल या पीजी में रहते हैं, जो अनावश्यक रूप से देर रात तक घूमते रहते हैं तथा गलियों में जगह-जगह गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे आम जनमानस के आने जाने में परेशानी होती है तथा कुछ होटलों के बाहर सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहती है, जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है एवं सड़क किनारे फुटपाथ पर ठेलियां लगी है, जिससे यातायात एवं पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। बहुत सी गाड़ियों में हूटर, झंडे, काली फिल्म एवं बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखे की आवाज करना आदि समस्याओं से अवगत कराया गया तथा इसी के साथ-साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा सुझाव दिया गया कि रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई भी होटल, ढाबा, कैफे आदि खुले ना रहे क्योंकि इनके खुले रहने के कारण यह सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं तथा बहुत से लोग जिनके द्वारा अपना मकान किराया पर दे रखे हैं और अपने आप स्वयं देहरादून से बाहर अन्य शहरों में निवास किया जा रहा है, वह लोग भी अनावश्यक रूप से रात्रि में घूमते रहते हैं।
सभी लोगों की समस्याओं एवं सुझावों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर तथा थानाध्यक्ष द्वारा सभी लोगों को आश्वस्त किया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं होगी तथा कानून एवं साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई की जाएगी ।

1- हुड़दंग करने वाले , देर रात तक अनावश्यक रूप से घूमने वाले एवं नशा का सेवन करने वाले छात्रों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ल, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
2- क्षेत्र में लगातार दिन एवं रात्रि में अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बिना हेलमेट, बिना डीएल, तीन सवारी एवं विशेष रूप से मोडिफाइड साइलेंसर , हूटर, एवं काली फिल्म ,लगे वाहन बिना नंबर प्लेट के वाहनों को सीज किया जाएगा ।
3- सभी हॉस्टल, पेइंग गेस्ट तथा ऐसे मकान, जिनके मालिक बाहर रह रहे हैं और पूरा मकान किराए पर दे रहा है, उनकी समय-समय पर चेकिंग की जाएगी। यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
4- अनावश्यक रूप से रात्रि में घूमने वालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा जिस हॉस्टल एवं पीजी में रहते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।
5- जिस होटल, ढाबा, कैफे के बाहर सड़क पर गाड़ियां खड़ी पाई जाती है तो गाड़ियों के चालान के साथ-साथ संबंधित होटल, कैफे एवं ढाबा संचालक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
6- ग्राफिक एरा कॉलेज प्रशासन एवं सभी हॉस्टल एवं पीजी संचालकों को हिदायत दी गई की अपने यहां निवासरत सभी लोगो का सत्यापन कराएंगे तथा सभी छात्र एवं छात्राओं को एक आईडी कार्ड उपलब्ध कराएंगे । हॉस्टल में आने एवं जाने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति की एंट्री की जाएगी यदि किसी हॉस्टल में कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
7- ऐसे वाहन जो अनावश्यक रूप से सड़क किनारे खड़े होते हैं, जिनके खड़े होने से यातायात के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है, उनके खिलाफ भी एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

8- सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर खड़ी अवैध ठेलियौ, एवं अतिक्रमण के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।
9- क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नशा एवं मादक पदार्थ के सेवन एवं विक्रय पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाएगा। समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर नशा का सेवन करने एवं विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा नशे के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय व्यक्तियों का सहयोग अपेक्षित है।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही एवं अभियान लगातार जारी रहेगा जिससे कि आम जनमानस मैं किसी प्रकार का भय व्याप्त ना हो और निर्विघ्न रूप से अपने कार्य को सुचारू रखेंगे ।
मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को क्षेत्राधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष द्वारा भी ब्रीफ किया गया तथा सभी को अपना मोबाइल नंबर दिया गया और किसी भी प्रकार की सूचना से किसी भी समय अवगत कराने को कहा गया, जिस पर मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों द्वारा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई तथा हर संभव पुलिस का सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !
नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशीले केप्सूलो के साथ शाहरुख को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन किये बरामद, नशे की मंडी बन चुके वन भूल पूरा का रहने वाला है आरोपी !
नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने की कड़ी कार्यवाही,