विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दो नवम्बर श्री राम जन्मभूमि आंदोलन शहीद हुये शहीदो की याद मे एक सामूहिक रक्तदान का आयोजन सहस्त्धारा रोड आई टी पार्क के समीप डांडा लखोंड सामुदायिक भवन पर कैम्प लगा कर किया जिसमे बजरंग दल उत्तरी के सैकड़ो वीरो ने रक्तदान दान किया जिसमे महंत इन्द्रेश मैडिकल कालेज से डाक्टरो की टीम ने आकर इस कार्य को अंजाम दिया
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अध्यक्ष ने इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य को लेकर बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर की नीव मे न जाने कितने हिंदू वीरो ने अपना जीवन दान दिया है जिसे भुलाना पाना असंभव है यही बात आज की पीढी को श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन मे हुई हिंदू भाईयो के बलिदान को याद दिलाना है जिसे हुतात्मा दिवस का नाम दिया गया इस रक्तदान शिविर मे 140 यूनिट रक्तदान हुआ। आज के कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी प्रांत संगठन मंत्री अजय की उपस्थिति रही । जिला देहरादून उत्तर के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 2 नवंबर को कोठारी बंधुओं के स्मृति में बजरंग दल रक्तदान शिविर का आयोजन करता है कार्यक्रम में महानगर संगठन मंत्री अमित जिला देहरादून उत्तर के मंत्री श्याम शर्मा सह मंत्री मनोज बिष्ट विकास शर्मा सेवा प्रमुख हरीश कोहली की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहस्त्रधारा प्रखंड के अध्यक्ष दिनेश सिंह संयोजक दीपक रावत माधव प्रखंड के अध्यक्ष अनिल नेगी संयोजक आकाश मलिक सह संयोजक तुषार कश्यप सह संयोजक अकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
धराली आपदा : अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण,ग्राउंड जीरो पर टीमें सक्रिय, घायलों का मौके पर उपचार शुरू, तीन प्रमुख अस्पतालों में आरक्षित की गई चिकित्सा सुविधा !
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !