
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दो नवम्बर श्री राम जन्मभूमि आंदोलन शहीद हुये शहीदो की याद मे एक सामूहिक रक्तदान का आयोजन सहस्त्धारा रोड आई टी पार्क के समीप डांडा लखोंड सामुदायिक भवन पर कैम्प लगा कर किया जिसमे बजरंग दल उत्तरी के सैकड़ो वीरो ने रक्तदान दान किया जिसमे महंत इन्द्रेश मैडिकल कालेज से डाक्टरो की टीम ने आकर इस कार्य को अंजाम दिया

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अध्यक्ष ने इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य को लेकर बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर की नीव मे न जाने कितने हिंदू वीरो ने अपना जीवन दान दिया है जिसे भुलाना पाना असंभव है यही बात आज की पीढी को श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन मे हुई हिंदू भाईयो के बलिदान को याद दिलाना है जिसे हुतात्मा दिवस का नाम दिया गया इस रक्तदान शिविर मे 140 यूनिट रक्तदान हुआ। आज के कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी प्रांत संगठन मंत्री अजय की उपस्थिति रही । जिला देहरादून उत्तर के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 2 नवंबर को कोठारी बंधुओं के स्मृति में बजरंग दल रक्तदान शिविर का आयोजन करता है कार्यक्रम में महानगर संगठन मंत्री अमित जिला देहरादून उत्तर के मंत्री श्याम शर्मा सह मंत्री मनोज बिष्ट विकास शर्मा सेवा प्रमुख हरीश कोहली की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहस्त्रधारा प्रखंड के अध्यक्ष दिनेश सिंह संयोजक दीपक रावत माधव प्रखंड के अध्यक्ष अनिल नेगी संयोजक आकाश मलिक सह संयोजक तुषार कश्यप सह संयोजक अकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री