December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नवॉगतुक एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कुर्सी पर बैठते ही किया धमाका,एक आरोपी को दो गुलदार की खाल सहित किया गिरफ्तार, जल्द अमीर बनने की चाह ने भेज दिया जेल।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

प्रहलाद नारायण मीणा,ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल का पदभार संभालते ही वन्य जीव जंतुओं की तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर *एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम* द्वारा एक व्यक्ति जो कि साई हॉस्पिटल से मुखानी में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती था, चैक किये जाने पर *कब्जे से 02 अदद गुलदार की खाल बरामद* कर मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक- 15/09/2023 को *गिरफ्तार कर* थाना मुखानी में मु0अ0सं0-260/2023 धारा 2/9/39/49बी/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
*पूछताछ* पर अभियुक्त ने बताया कि *अधिक धन कमाने की लालसा* में गुलदार को मारकर, चोरी छिपे सुखाकर हल्द्वानी ले आया था तथा अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया। इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की फिराक में था पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को 2,500 रुपए के ईनाम से पुरुस्कृत किया गया है।

*अभियुक्त-* नवीन चन्द्र पुत्र नन्दाबल्लभ निवासी- कपकोट, बागेश्वर
*बरामदगी-* 02 अदद गुलदार की खाल

*पुलिस टीम-*

1- एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी
2- उ0नि0 सुनील गोस्वामी चौकी प्रभारी लामाचौड़।
3- हे0 का0 त्रिलोक रौतेला SOG
4- हे0 कां0 कुंदन कठायत SOG
5- हे0का0 अमीर अहमद मुखानी
6- का0 दिनेश नगरकोटी SOG
7- का0 अशोक रावत SOG
8- का0 अनिल गिरी SOG
9- का0 आलोक कुमार मुखानी
10- श्री कैलाश चन्द्र तिवारी उपवन क्षेत्राधिकारी
11- वन दरोगा हरीश चन्द्र सिंह नयाल
12- चालक राहुल कनवाल वन सुरक्षा दल हल्द्वानी

You may have missed

Share