गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः |
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ||
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः |
गौरतलब है कि शास्त्रो मे भी शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है आपको याद दिला दे कि भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के सम्मान में रूप मे मनाया जाता है, जो एक प्रसिद्ध दार्शनिक, शिक्षक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. यह दिन छात्रों के जीवन और भविष्य को आकार देने में शिक्षकों और शिक्षकों के अमूल्य योगदान को पहचानने के लिए समर्पित है
इसी पावन अवसर पर आज राजधानी देहरादून के न्यू दून ब्लोसम स्कूल सहसत्रधारा रोड की निदेशिका मीनाक्षी दिक्षित के निर्देशानुसार कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओ ने अपने शिक्षको के सम्मान मे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने सर्वप्रथम छात्रों छात्राओ को को शिक्षक दिवस का महत्त्व बताया , हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सीमा मोहन,ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षक .डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुडी बातो से छात्र छात्राओ को अवगत कराया
तद उपरांत कक्षा 4 से 12 तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे प्रतिभाग कर मनमोहक प्रस्तुतिया पेश की , इस शानदार कार्यक्रम का कुशल संचालन रणधीर साध्वी प्रज्ञा और अनुष्का ने किया शिक्षक दिवस के इस शानदार कार्यक्रम मे श्रीमती मंजरी शर्मा एवं श्रीमती शुभ्रा शर्मा ने छात्र छात्राओ को पूर्ण सहयोग दिया जिसके चलते ही इस कार्यक्रम का सफल और सुन्दर समापन संभव हुआ
इस आयोजन मे कोऑर्डिनेटर अमिता रावत, विभाग प्रमुख अमित कुमार एवं भगवती भट्ट सहित सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्तिथ रहे इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने मे एनडीबीएस के जन संपर्क अधिकारी मनीष गर्ग का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
देहरादून में आयोजित 24वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में हेड कांस्टेबल रवि राणा एवं महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने जीता सिल्वर मेडल !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय नंबर और फर्जी प्रोफाइल से IPO व ट्रेडिंग के नाम पर₹7.39 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले शादाब हुसैन दिल्ली से गिरफ्तार, अनपढ़ ने पढ़े लिखें को लगा दिया करोड़ो रुपयों का चुना !।
तथ्यहीन एवं भ्रामक सर्वे रिपोर्ट का राज्य महिला आयोग के बाद देहरादून पुलिस ने किया खंडन, वास्तविक आँकड़े बताते हैं “देहरादून सुरक्षित शहरों में शामिल”–अजय सिंह एसएसपी