December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

न्यू दून ब्लाज्म स्कूल क़ो वॉलीबॉल मे मिली दोहरी जीत

देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान मे आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामंट न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो बालिका एवं बालक वर्ग मे हरा कर दोहरी जीत प्राप्त की। हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर खेले गये बालिका वर्ग के मैच मे न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो 2-0 से हराया एवं बालक वर्ग के मैच में भी न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो 2-0 से हरा कर दोहरी जीत प्राप्त कर पुरे अंक हासिल किये। इस अवसर पर श्रीमति राधा शर्मा, कुमारी तान्या जैन आदि उपस्थित थे।

Share