देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान मे आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामंट न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो बालिका एवं बालक वर्ग मे हरा कर दोहरी जीत प्राप्त की। हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर खेले गये बालिका वर्ग के मैच मे न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो 2-0 से हराया एवं बालक वर्ग के मैच में भी न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो 2-0 से हरा कर दोहरी जीत प्राप्त कर पुरे अंक हासिल किये। इस अवसर पर श्रीमति राधा शर्मा, कुमारी तान्या जैन आदि उपस्थित थे।

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस