देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान मे आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामंट न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो बालिका एवं बालक वर्ग मे हरा कर दोहरी जीत प्राप्त की। हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर खेले गये बालिका वर्ग के मैच मे न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो 2-0 से हराया एवं बालक वर्ग के मैच में भी न्यू दून ब्लाजम स्कूल ने हेरिटेज स्कूल क़ो 2-0 से हरा कर दोहरी जीत प्राप्त कर पुरे अंक हासिल किये। इस अवसर पर श्रीमति राधा शर्मा, कुमारी तान्या जैन आदि उपस्थित थे।
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,