
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी जोगीवाला मय चीता 32 मोबाइल द्वारा दो व्यक्तियों को *मोहकमपुर फ्लाईओवर* के नीचे से दौराने औचक चेकिंग के पकड़ा, जिनसे नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम अभी ठाकुर तथा दूसरे ने शिवम बताया l दोनों के पास से अलग अलग लाल रंग के थैलों के अंदर से अवैध गांजा बरामद हुआ l अभी ठाकुर के पास लाल रंग के थैले से 1535 ग्राम गांजा तथा शिवम के पास से लाल रंग के थैले से 1605 ग्राम गांजा बरामद हुआ l दोनों अभियुक्तगणों के पास से बरामद कुल गांजे का वजन 3.140 किलोग्राम है। पूछताछ करने पर गांजा रखने/बेचने का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहे ! गांजा अवैध रखने के कारण धारा *8/20* ndps act के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया l थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विगत एक सप्ताह में 06 नशा तस्करों को जेल भेजा गया है l नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है….
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता*
———————————–
1. अभी ठाकुर पुत्र अर्जुन सिंह निवासी खैर रोड शिव विहार कॉलोनी थाना सोरों गेट अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष l
2. शिवम पुत्र ओम सिंह निवासी भगीला पोंकता थाना पन्ना देवी कासगंज उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष l
*पूछताछ अभियुक्तगण व अपराध का तरीका*
अभियुक्त गण द्वारा पूछ्ताछ करने पर बताया गया कि हम अलीगढ़ में ड्राइवर का काम करते है तथा अलीगढ़ कासगंज के ही रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं l अलीगढ़ में हमें एक आदमी बस स्टैंड के पास मिला, उसने हमें इस काम में लगाया l हम उसका नाम पता नही जानते है l वह हमे अलीगढ़ स्टेशन पर मिला उसके द्वारा हमें यह गांजा दिया गया था और बताया कि देहरादून में हरिद्वार रोड में मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे एक लड़का मिलेगा l तुम उसे सिर्फ यह बता देना कि तुम अलीगढ़ से आए हो, वह तुमसे माल ले लेगा और तुम्हें पैसे दे देगा l उसी के इंतजार में हम लोग फ्लाई ओवर के नीचे खड़े थे l लेकिन तब तक आप लोगों ने पकड़ लिया l
*बरामदगी*
1. 3.140 किलोग्राम गांजा अवैध l
*****************
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक बलवीर डोबाल (चौकी प्रभारी जोगीवाला)
2- कांस्टेबल 182 सुधांशु
3- कांस्टेबल 1305 नरेंद्र सिंह l

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन