December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नेहरु कालोनी पुलिस ने एक हफ्ते मे 6 नशे के कारोबारियो को खिलाई जेल की हवा, आज फिर करीब सावा तीन किलो अवैध चरस की बरामद, अलीगढ से लाकर घुम रहे थे बेचने की फिराक मे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी जोगीवाला मय चीता 32 मोबाइल द्वारा दो व्यक्तियों को *मोहकमपुर फ्लाईओवर* के नीचे से दौराने औचक चेकिंग के पकड़ा, जिनसे नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम अभी ठाकुर तथा दूसरे ने शिवम बताया l दोनों के पास से अलग अलग लाल रंग के थैलों के अंदर से अवैध गांजा बरामद हुआ l अभी ठाकुर के पास लाल रंग के थैले से 1535 ग्राम गांजा तथा शिवम के पास से लाल रंग के थैले से 1605 ग्राम गांजा बरामद हुआ l दोनों अभियुक्तगणों के पास से बरामद कुल गांजे का वजन 3.140 किलोग्राम है। पूछताछ करने पर गांजा रखने/बेचने का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहे ! गांजा अवैध रखने के कारण धारा *8/20* ndps act के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया l थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विगत एक सप्ताह में 06 नशा तस्करों को जेल भेजा गया है l नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है….

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता*
———————————–
1. अभी ठाकुर पुत्र अर्जुन सिंह निवासी खैर रोड शिव विहार कॉलोनी थाना सोरों गेट अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष l

2. शिवम पुत्र ओम सिंह निवासी भगीला पोंकता थाना पन्ना देवी कासगंज उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष l

*पूछताछ अभियुक्तगण व अपराध का तरीका*
अभियुक्त गण द्वारा पूछ्ताछ करने पर बताया गया कि हम अलीगढ़ में ड्राइवर का काम करते है तथा अलीगढ़ कासगंज के ही रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं l अलीगढ़ में हमें एक आदमी बस स्टैंड के पास मिला, उसने हमें इस काम में लगाया l हम उसका नाम पता नही जानते है l वह हमे अलीगढ़ स्टेशन पर मिला उसके द्वारा हमें यह गांजा दिया गया था और बताया कि देहरादून में हरिद्वार रोड में मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे एक लड़का मिलेगा l तुम उसे सिर्फ यह बता देना कि तुम अलीगढ़ से आए हो, वह तुमसे माल ले लेगा और तुम्हें पैसे दे देगा l उसी के इंतजार में हम लोग फ्लाई ओवर के नीचे खड़े थे l लेकिन तब तक आप लोगों ने पकड़ लिया l

*बरामदगी*
1. 3.140 किलोग्राम गांजा अवैध l

*****************

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक बलवीर डोबाल (चौकी प्रभारी जोगीवाला)
2- कांस्टेबल 182 सुधांशु
3- कांस्टेबल 1305 नरेंद्र सिंह l

You may have missed

Share