विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून
सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रीफिलिंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है
इसी क्रम में आज दिनांक 11/05/2025 को थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र की एक दुकान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए दीपनगर क्षेत्र की एक दुकान से अवैध तरीके से गैस सिलिंडरों से रिफिलिंग करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध *मु0अ0स0 180/25 धारा 287 BNS व 3/4 आवश्यक वस्तु अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम को उक्त दुकान के अंदर से अवैध गैस सिलेंडर व रिफिलिंग के उपकरण बरामद किये गए।
*अभियुक्त का नाम पता*
*(1)* प्रदीप तिवाडी पुत्र जगन्नाथ तिवाडी निवासी पानी की टंकी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 58 वर्ष।
*माल बरामदगी*
*(1)* 05 घरेलू गैस सिलेंडर
*(2)* 01 गैस पाइप
*(3)* 01 रेगुलेटर मय रिफिलिंग मशीन
*पुलिस टीम*
(1) उ0नि0 प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(2) कानि0 1408 बृजमोहन कनवासी
(3) कानि0 298 विक्रम बंगारी
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद