
प्राप्त सूचना के आधार पर सुरेंद्र सिंह रावत निवासी गली नंबर 5 खुशी विहार फेस वन नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के द्वारा थाना हाजा कर तहरीर दी कि दिनांक 18-04-2023 को मैं आवश्यक कार्य से दिन के समय लगभग 12:00 से 1:45 के बीच घर से बाहर गया था l इसी बीच मेरे घर से चोरों द्वारा ज्वेलरी तथा नगदी चोरी कर ली l दिनांक 18-04-2023 को ही वादी डॉ राकेश चौधरी निवासी गली नंबर 5 सैनिक कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने तहरीर दी कि दिनांक 18-04-2023 को मैं अपने क्लीनिक में आया था तथा मेरी पत्नी कुछ काम से पड़ोस में शाम के लगभग 6:30 बजे गई तथा जब वापस घर आई तो मेरे घर में आलमारी से ज्वेलरी तथा नकदी चोरी हो गए उपरोक्त दोनों घटनाओं की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या- 138/2023 धारा- 380 /454 आईपीसी व 139/2023 धारा- 380 /454 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की उक्त घटनाओ की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए अभियोग के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में *थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी * के द्वारा पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए।
उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2- वादियों तथा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई।
3- पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
4- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
5- थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 20 अप्रैल 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर मोहकमपुरफ्लाईओवर के नीचे से दो अभियुक्तगणो तैयब पुत्र शौकत अली निवासी कोटला नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून व झाँई पुत्र प्रेम सिंह निवासी शिव मंदिर के पास रामनगर दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को उपरोक्त दोनों मुकदमों में चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
नाम पता अभियुक्त
1 – तैयब पुत्र शौकत निवासी कोटला नवादा थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
2- झाँई पुत्र प्रेम सिंह निवासी शिव मंदिर के पास रामनगर दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
बरामदगी-
1-01 गले की चैन पीली धातु
2-01 नथ की चेन पीली धातु
3-01 अंगूठी पीली धातु
4- 1मँगलसूत्र का पैन्डल टूटा हुआ दो टुकडो में,मँगलसूत्र के दाने 10 बडे व 18 छोटे
5-01 एक जोडी कुन्डल पीली धातु
6- 2 जोडी पायल सफेद धातु
7- गले की दाने वाली माला मय पैन्डल
8-5 जोडी बिछवे व एक सिंगल बिछवा सफेद धातु
9-12 सिक्के सफेद धातु
10- एक कैमरा सोनी कम्पनी
11-65000/रू
12-घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर प्लस
थाना नेहरू कालोनी टीम-
1 थानाध्यक्ष श्री लोकेन्द्र बहुगुणा
2. एसएसआई श्री योगेश दत्त
3. एसआई कुलदीप सिंह
4. एएसआई यशपाल वालिया
5. HC वरुण खंडूरी
6. का. कमलेश सजवान
7. का. बृजमोहन रावत
8. का. सोनू कुमार

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना