August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नेहरू कालोनी पुलिस ने किया शातिर चेन लुटेरे को लूटी चेन के साथ गिरफ्तार,पलक झपकते ही चैन तोडकर हो जाता था फरार।

दिनांक 19 फरवरी 2023 को सुंदरी देवी पत्नी अवतार सिंह बिष्ट निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी गली नंबर 12 थाना नेहरू कॉलोनी ने थाने पर सूचना दी गई एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया है। जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया व विवेचना चौकी प्रभारी बलवीर डोभाल को दी गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर क्षेत्राधिकारी थाना नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा एक विशेष टीम गठित कर उपरोक्त अभियोग के अनावरण के निर्देश दिए गए उपरोक्त के क्रम में पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी व पतारसी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। व उक्त घटना में शामिल नजर हसन पुत्र स्वर्गीय नूर हसन निवासी रायपुर नई बस्ती थाना रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल नि0- लालपानी नियर गुरु राम राय स्कूल, थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः*

1- नजर हसन पुत्र स्वर्गीय नूर हसन निवासी रायपुर नई बस्ती थाना रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल नि0- लालपानी नियर गुरु राम राय स्कूल, थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष

*पूछताछ का विवरणः*- अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि सर मैंने यह सामान महिलाओं के गले से छीना है पहला चैन पेंडेंट 9 तारीख की शाम करीब 6:30 बजे अंबे वाला गुरुद्वारे के पास बद्रीश कॉलोनी रोड पर छीना है जो डायमंड शेप पेंडेंट, चैन के टुकड़े आपको मिला है वह उस दिन मुझे मिला था उसमें से चैन का कुछ भाग तोड़कर मैंने अब्दुल भाई नाम के एक आदमी को जो कि मुझे अक्सर रिंग रोड के पास मिलता है को ₹18000 में बेच दी थी उससे मिले पैसे से मैंने स्प्लेंडर बाइक ली इस बाइक को लेने के बाद मैंने उस स्प्लेंडर बाइक से दीपनगर में भी दिनांक 16 फरवरी 2023 को शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास एक महिला के गले से चैन लॉकेट छीना था मैंने भगत सिंह कॉलोनी में एक मकान किराए पर लिया है कल ही में भगत सिंह कॉलोनी आया था और अभी वहां से यह माल लेकर बेचने के लिए जा रहा था।

*बरामदगी का विवरण-*

1.एक पेंडेंट मय चैन के 3 टुकडे
2.एक पेंडेंट मय 4 टुकड़े पीली धातु
3.मोटरसाइकिल पैशन यूए12-5827
4.मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर

*पुलिस टीम-*

1-उप निरीक्षक बलबीर सिंह डोबाल
2-का आशीष राठी
3-का मुकेश कण्डारी
4-का बृजमोहन
5-का श्रीकांत ध्यानी
6-का सोबर्धन,का मुकेश
7-का किरन SOG

You may have missed

Share