
हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आये चार पर्यटको को चलती कार से बाहर लटकना और हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया पर्यटको की इस हरकत को पीछे चल रहे कार सवार ने मोबइल मे कैद कर पुलिस को भेज दिया थाना नरेंद्रनगर को सुचना मिलते ही कि एक हरियाणा नंबर की कार जिसमें कुछ व्यक्ति सवार है। तथा *चलती कार में खिड़कियों से बाहर निकल कर हुड़दंग मचा रहे हैं वह शोर शराबा कर रहे हैं* तथा *यातायात नियमों का उल्लंघन* कर रहे हैं , *इस सूचना पर तत्काल उक्त कार वाहन संख्या HR26 BQ 1617 (वरना कार)* को चौकी जाजल पर रोका गया तथा वाहन को *मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज़* कर दिया जिसके बाद चारो पर्यटक पैदल ही रास्ता नापते दिखे एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया की उत्तराखंड देव भूमि है और यहाँ पर इस तरह की अशोभनीय हरकत बर्दास्त नहीं होंगी अतः कायदे मे रहोगे तो फायदे मे रहोगे वर्ना उत्तराखंड पुलिस मित्रता के साथ साथ मर्यादा मे रखना भी जानती है !
More Stories
एम्स ऋषिकेश ने संकल्पबद्ध भाव से मनाया अंगदान माह और 15वें भारतीय अंगदान दिवस, नोटतो और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, की पहल “अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान” के अंतर्गत किया आयोजित !
ब्रह्मकुमारी संस्था से आई बहनों द्वारा एसएसपी देहरादून को राखी बांधकर की उनकी दीर्घायु की कामना, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर दून पुलिस का किया धन्यवाद
दून पुलिस व STF के जॉइंट ऑपरेशन से अवैध कैसिनो का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी, मकान स्वामी सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार, सलियावाला जंगल के मध्य बने मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था कैसिनो