August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी की नरेन्द्र नगर पुलिस ने कार से बाहर निकलकर हवा खा रहे पर्यटको की निकली हवा,चलती कार से बाहर निकलकर हुड़दंग करने स्टंट करने वाले पर्यटकों की कार को थाने मे किया किया सीज़ , हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आये थे पर्यटक !

Oplus_16908288

हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आये चार पर्यटको को चलती कार से बाहर लटकना और हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया पर्यटको की इस हरकत को पीछे चल रहे कार सवार ने मोबइल मे कैद कर पुलिस को भेज दिया थाना नरेंद्रनगर को सुचना मिलते ही कि एक हरियाणा नंबर की कार जिसमें कुछ व्यक्ति सवार है। तथा *चलती कार में खिड़कियों से बाहर निकल कर हुड़दंग मचा रहे हैं वह शोर शराबा कर रहे हैं* तथा *यातायात नियमों का उल्लंघन* कर रहे हैं , *इस सूचना पर तत्काल उक्त कार वाहन संख्या HR26 BQ 1617 (वरना कार)* को चौकी जाजल पर रोका गया तथा वाहन को *मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज़* कर दिया जिसके बाद चारो पर्यटक पैदल ही रास्ता नापते दिखे एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया की उत्तराखंड देव भूमि है और यहाँ पर इस तरह की अशोभनीय हरकत बर्दास्त नहीं होंगी अतः कायदे मे रहोगे तो फायदे मे रहोगे वर्ना उत्तराखंड पुलिस मित्रता के साथ साथ मर्यादा मे रखना भी जानती है !

You may have missed

Share