August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

जुबेर और सलमान को भारी पड़ गया पहाड़ मेरे स्मैक बेचना,टिहरी की नरेन्द्र नगर पुलिस ने अवैध नशे के दोनों सौदागरो को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध स्मैक की बरामद,सहारनपुर के रहने वाले जुबेर और सलमान पहाड़ में पहुंच कर करना चाहते थे नशे का कारोबार, टिहरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के सपनो पर फेर दिया पानी !

 

टिहरी की नरेंद्र नगर पुलिस ने नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस को दोनों आरोपियों के कब्ज़े से 55.40 ग्राम स्मैक बरामद हुईं है आरोपियों से बरामदा माल की कीमत 16 लाख से अधिक बताई जा रही है मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के देवभूमि को नशामुक्त (ड्रग फ्री उत्तराखंड) किए जाने के अभियान के अंतर्गत आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार जनपद में चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं ।

इसी क्रम में में थाना नरेन्द्रनगर एवं CIU की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

जिसमें दिनांक 20-08-2025 को पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा संध्या कालीन चैकिंग के दौरान अभियुक्त

01- जुबैर पुत्र मुकरीम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम ताताहेड़ी थाना गंगोह जनपद साहरनपुर

02- सलमान पुत्र शमशाद निवासी उपरोक्त उम्र-24 वर्ष निवासी उपरोक्त

अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये नरेन्द्र नगर क्षेत्र में गुजराड़ा डागर तिराहा के पास रात्रि 22:45 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से करीब 55.40 ग्राम अवैध स्मैक मोटर साइकिल से परिवहन करते हुए,बरामद हुई ।

 

अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

 

*अभियुक्त गणों द्वारा सहारनपुर से स्मैक लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जायी जा रही थी* । पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है ।

 

*नाम पता अभियुक्त*

01- जुबैर पुत्र मुकरीम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम ताताहेड़ी थाना गंगोह जनपद साहरनपुर ।

अभियुक्त जुबेर थाना नकुड़ जिला *सहारनपुर से पूर्व में भी NDPS में जेल जा चुका है*

 

02- सलमान पुत्र शमशाद निवासी उपरोक्त उम्र-24 वर्ष पता उपरोक्त

 

*बरामदगी विवरण*

1- 55.40 ग्राम स्मैक मय मोटर साइकिल

*पुलिस टीम*

1- निरीक्षक संजय मिश्रा ।

2- उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता ।

3-अ0उप0नि0 भगवती प्रसाद बहुगुणा ।

4- हे0का0 रामकुमार ।

5- कानि0 50 स0पु0 अमन ।

एवं समस्थ CIU टीम

You may have missed

Share