*चण्डीगढ ब्राड की 480 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर कालाढूंगी क्षेत्र से गिरफ्तार*
FIR NO- 43/2023
धारा:- 60/72 EX ACT
दिनांक घटना- 17.02.2023
दिनांक सूचना- 17.02.2023
वादी- उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट- थाना कालाढूगी
गिरफ्तार अभियुक्त :- गोविन्द पुत्र जयपाल निवासी ग्राम सामडी थाना गुहाना जिला सोनीपत ( हरियाणा ) उम्र 27 वर्ष
घटनास्थल – बन्नाखेडा मार्ग बैलपडाव कालाढूंगी
*सक्षिप्त विवरण:-*
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान चौकी गेट बैलपडाव कालाढूंगी से चण्डीगढ ब्राड की 432 बोतल 999 Power Stad Five Whisky व 48 बोतले Supre Jublee Spacial Whisky की कुल 480 बोतल अंग्रेजी शराब को वाहन संख्या HR 12 AE 6671 EECO वैन में परिवहन करते हुए शराब तस्कर गोविन्द पुत्र जयपाल निवासी ग्राम सामडी थाना गुहाना जिला सोनीपत ( हरियाणा ) उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी पुलिस टीम:-*
उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट
हेड कानि0 103 ना0पु0 नसीम अहमद
कानि0 968 ना0पु0 सजंय कुमार
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू