January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए सरकार के संभावित मंत्रिमंडल के नाम आए सामने, इन्हें आया फोन देखें सूची

शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए सरकार के संभावित मंत्रिमंडल के नाम आए सामने, इन्हें आया फोन देखें सूची……

दिल्ली: भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। जिसके बाद रविवार 9 जून को नरेंद्र मोदी भी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में ही कुछ सांसदों को भी मोदी केबिनेट के केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

TDP के तीन बार के MP राम मोहन नायडू को फोन आ गया है।

जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को फोन आया.
JDS से H D कुमारस्वामी को फोन आ गया है।

*रालोद से जयंत चौधरी के पास फोन गया, मंत्री बनेंगे जयंत चौधरी।*
जीतन राम मांझी को भी कॉल आया है
चिराग पासवान को भी कॉल आया है
पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत के पास फोन पहुँच गया है।

बता दें कि इस बार एनडीए के गठबंधन ने मिलकर लोकसभा सभा चुनाव में 293 सीटों पर कब्ज़ा किया है। लेकिन अब इस गठबंधन में दो बड़ी पार्टियों ने भी नरेंद्र मोदी का साथ दिया है। जिसमें एक पार्टी नीतीश कुमार की है और एक पार्टी चंद्रबाबू नायडू की है।

सूत्रों से जानकारी आ रही है कि कुछ पुराने चेहरों के साथ-साथ इस बार मोदी की कैबिनेट में 17 भाजपा के तरफ से नए चेहरे और गठबंधन के सहयोगी दल के 17 केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जायेंगे।

1-राजनाथ सिंह

2-अमित शाह

3-नितिन गडकरी

4-डॉ महेश शर्मा,

5-राधा मोहन दास अग्रवाल

6-एसपी सिंह बघेल

7-अनुराग ठाकुर

8-पीयूष गोयल

9-मनसुख मंडाविया

10-गिरीराज सिंह

11-नित्यानंद राय

12-अर्जुनराम मेघवाल 13-गजेन्द्र सिंह शेखावत

14-राजीव प्रताप रुडी

15-वीडी शर्मा

16-शिवराज सिंह चौहान

17-ज्योतिरादित्य सिंधिया

18-वीरेंद्र खटीक

19-फग्गन सिंह कुलस्ते

20-रामवीर सिंह विधूड़ी

21-कमलजीत सहरावत

23-मनोहर लाल खट्टर

24-राव इंद्रजीत

25-भूपेंद्र यादव

26-डॉ जितेन्द्र सिंह

27-वैजयंत पांडा

28-अपराजिता सारंगी

29-शांतनु ठाकुर

30-सुरेश गोपी

31-बिप्लव देब

32-सर्वानंद सोनेवाल

33-हरदीप पुरी

34-विजयपाल तोमर

35-तापिर गाओ

36-बंडी संजय कुमार

37-जी किशन रेड्डी

38-प्रह्लाद जोशी

39-शोभा करंदजले

40-पीसी मोहन

41-नारायण राणे

42-श्रीपद नाइक

43-डॉ भोला सिंह

44-अनूप वाल्मीकि

45:-जीतन राम माझी

46 HD कुमार स्वामी

47:-जयंत चौधरी

जिसमें टीडीपी के 6, जेडीयू के 4, लोक जन शक्ति के 2, लोजपा के 2 और बाकी सभी सहयोगी घटक दल के 1-1 मंत्री मोदी केबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किए जायेंगे। फिलहाल मोदी 3.0 की कैबिनेट के लिए कई नेताओं के नाम सबसे आगे हैं। एनडीए की अहम पार्टी जनता दल यूनाइटेड को भी मोदी कैबिनेट में अच्छी जगह मिल सकती है। कहा जा रहा है कि जेडीयू के चार सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है।

You may have missed

Share