
नैनीताल की *बनभूलपुरा पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है प्राप्त सुचना के आधार पर मंजूनाथ टी0सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया है।
पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान ला० नं० 18, इरशाद नेता के घर के पास, वार्ड नं० 25, बनभूलपुरा में संदिग्धता के आधार पर 03 व्यक्तियों को चेक किया गया। जिनके कब्जे से *चरस की भारी मात्रा* बरामद हुई।
1️⃣ *सतीश चन्द्र आर्या* पुत्र: किशन राम निवासी: ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल
बरामदगी: 431 ग्राम चरस
2️⃣ *ललित मोहन आर्या*
पुत्र मंगल राम निवासी: ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल
बरामदगी: 450 ग्राम चरस
3️⃣ *मो0 इदरीश* पुत्र रहीश अहमद, निवासी: वार्ड नं-25, बनभूलपुरा, बरामदगी- 400 ग्राम चरस
👉 *कुल बरामदगी- 01 किलो 281 ग्राम चरस*
अभियुक्तों से चरस लाने के बारे में पूछताछ की जा रही है।। थाना बनभूलपुरा मे धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सत्यापित किया जा रहा है।
*गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम*
1. उ0नि0 मनोज यादव
2. उ0नि0 बबीता मेहरा
3. हे0कानि0 गुरमेज सिंह
4. कानि0 दिलशाद अहमद
5. कानि0 मो0 अतहर
6. कानि0 मो0 यासीन
7. कानि0 शिवम कुमार

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की प्रतिभागिता
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत-उत्तराखंड में एक वर्ष तक नहीं बढ़ेगी वाहन फिटनेस फीस, 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की नई फिटनेस फीस दरें 21 नवम्बर 2026 तक नहीं होंगी लागू
मुख्यमंत्री से अध्यक्ष संघर्ष समिति बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों ने भेंट कर सौंपा विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन, मुख्यमंत्री ने दिया बार एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन