November 22, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल की वनभूलपूरा ने तीन शातिर नशे के तस्करो को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध चरस की बरामद !

 

नैनीताल की *बनभूलपुरा पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है प्राप्त सुचना के आधार पर मंजूनाथ टी0सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया है।

पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान ला० नं० 18, इरशाद नेता के घर के पास, वार्ड नं० 25, बनभूलपुरा में संदिग्धता के आधार पर 03 व्यक्तियों को चेक किया गया। जिनके कब्जे से *चरस की भारी मात्रा* बरामद हुई।

1️⃣ *सतीश चन्द्र आर्या* पुत्र: किशन राम निवासी: ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल

बरामदगी: 431 ग्राम चरस

2️⃣ *ललित मोहन आर्या*

पुत्र मंगल राम निवासी: ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल

बरामदगी: 450 ग्राम चरस

 

3️⃣ *मो0 इदरीश* पुत्र रहीश अहमद, निवासी: वार्ड नं-25, बनभूलपुरा, बरामदगी- 400 ग्राम चरस

 

👉 *कुल बरामदगी- 01 किलो 281 ग्राम चरस*

 

अभियुक्तों से चरस लाने के बारे में पूछताछ की जा रही है।। थाना बनभूलपुरा मे धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सत्यापित किया जा रहा है।

 

*गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम*

 

1. उ0नि0 मनोज यादव

2. उ0नि0 बबीता मेहरा

3. हे0कानि0 गुरमेज सिंह

4. कानि0 दिलशाद अहमद

5. कानि0 मो0 अतहर

6. कानि0 मो0 यासीन

7. कानि0 शिवम कुमार

You may have missed

Share