
पिछले कुछ समय से छेत्र मे अवैध नशे की खनख सुनाई देने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में चेकिंग के दौरान थाना गेट पुलभट्टा पर मो0सा0 पल्सर रंग काला UK06BB-5574 सवार 1- मनोज सिंह अरमोली पुत्र स्व नारायण सिंह निवासी बिन्दुखता गांधीनगर प्रथम थाना लाल कुआ जिला नैनीताल के कब्जे से 15.12 ग्राम स्मैक 2. कमल सिह कोरंगा पुत्र विशन सिंह कोरंगा निवासी ग्राम लीथी सामा थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल निवासी गांधीनगर द्वतीय थाना लालकुआ जिला नैनीताल के कब्जे से 10.11 ग्राम स्मैक दोनो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 25.23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पूछताछ में पकडे गये व्यक्तियो ने बताया की यह स्मैक बहेडी रेलवे स्टेशन से कल्लू नामक व्यक्ति से सस्ते मे स्मैक खरीदकर मंहगे मे बेच देते है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 69/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मनोज सिंह अरमोली पुत्र स्व नारायण सिंह निवासी बिन्दुखता गांधीनगर प्रथम थाना लाल कुआ जिला नैनीताल
2-कमल सिह कोरंगा पुत्र विशन सिंह कोरंगा निवासी ग्राम लीथी सामा थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल निवासी गांधीनगर द्वितीय थाना लालकुआ जिला नैनीताल
*बरामदगी:-*
1. लगभग 25.23 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 2.5 लाख रुपये
2- 02 अद्द मोबाईल फोन व 1400 रू0 नगद व 01 अदद आधार कार्ड
3-एक अदद मो0सा0 पल्सर न0-UK06BB-5574
*अपराधिक इतिहास –*
अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

More Stories
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।