January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा कांड मे 6 दंगाईयों और किये गिरफ्तार, अब तक कुल 74 उपद्रवीयो को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल,आरोपीयो ने पुलिस नगर निगम और प्रशासन के लोगो पर पत्थरबाजी और पेट्रोल बम फैकने वाले उपद्रवियो मे थे शामिल।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार)नैनीताल

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस की बनभूलपुरा हिंसा के दंगाईयों पर लगातार कार्यवाही चल रही है इसी कडी मे आज पुलिस ने वनभूलपूरा दंगे मे पुलिस नगर निगम और प्रशासन के लोगो पर जानलेवा हमला करने सहित पेट्रोल बमो से हमला कर पुलिस को जिन्दा जलाने के प्रयास मे 6उपद्रवीयो को गिरफ्तार, किया है पुलिस ने अब तक कुल 74 उपद्रवी गिरफ्तार कर लिए है आपको याद दिला दे कि दिनॉक-08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में *थाना-बनभूलपुरा* में *03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024* दर्ज किये गये हैं।

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल* ने विभिन्न टीमों का गठन किया गया था जिसके चलते पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। इसी कडी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से *06 उपद्रवियों* को गिरफ्तार किया गया है। *अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 74 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।*

▪️ *मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्तगण*

1. सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान थाना बनभूलपुरा।
2. उमेर पुत्र स्वर्गीय राशीद निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे, थाना बनभूलपुरा।
3. समीर पुत्र स्वर्गीय मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल।

▪️ *मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण*

1. फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा।
2. जिशान पुत्र स्व0 जहीर खान ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर, बनभूलपुरा।
3. गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा।

 

You may have missed

Share