सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
उत्तराखण्ड में कुमाऊँ विश्वविघालय के नैनीताल डी.एस.बी.कैम्पस छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ए.बी.वी.पी.के उत्कर्ष बिष्ट ने जीत दर्ज की जबकि सचिव पद पर हिमांशु मेहरा के कब्जे किया।
नैनी ताल में डी.एस.बी.कैम्पस के छात्रसंघ चुनाव में आज सावेरे मतदान के बाद शाम को मतगणना हुई। इसमें अध्यक्ष पद पर ए.बी.वी.पी के उत्तकर्ष बिष्ट को 1018 वोट मिले जबकि उसके निर्दलीय निकटतम प्रतिद्वन्दी को मोहित बिष्ट को कुल 888 वोट मिले। इस पद पर एन.एस.यू.आई. के प्रत्याशी रोहित जोशी को केवल 280 वोट ही मिले। अध्यक्ष पद पर उत्तकर्ष ने 130 वोट से जीत हासिल की। इसके अलावा पुरुष उपाध्यक्ष पद पर प्रखर बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर हेमा रखोला विजयी रही। सचिव पद पर हिमांशु मेहरा, संयुक्त सचिव पद पर सूर्य कमल, सांस्कृतिक सचिव पद पर आकांक्षा खानायत विजयी रही।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार