August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी , दो अलग अलग कार्यवाहियों में अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार,नैनीताल के युवाओ को धकेल रहे थे नशे की गर्त मे।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत * भूपेंद्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी और बनभूलपुरा पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई:·

➡️ दि0 *25.12.2023* को * उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* के कुशल नेतृत्व में *उ0नि0 श्री विजय मेहता व पुलिस टीम* द्वारा हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग/गस्त के दौरान अभियुक्त *नईम पुत्र रहीम निवासी इंदिरानगर, नूरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष* को *20 अवैध नशीले इंजेक्शन* के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध *कोतवाली हल्द्वानी* में *एफआईआर:–595/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

*घटनास्थल*
दीक्षा ज्वेलर्स के सामने बगीचा गौजाजाली बिचली मंडी क्षेत्र।

*बरामदगी:*
*10* अदद Buprenorphine injection

*10* अदद Avil नाम के Pheniramine Maleate Injection
*कुल 20 इजेक्शन*

*गिरफ्तारी टीम:*
▪️उ०नि० विजय मेहता, चौकी प्रभारी मंडी।
▪️कानि० दीपक सिंह।

➡️ दि0 *24.12.2023* की रात्रि में नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा* के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग/गस्त के दौरान अभियुक्त *इम्तियाज पुत्र सज्जन हुसेन नि० मोहम्मदी चौक मोहम्मदी मस्जिद के पास, फैजान जनरल स्टोर के सामने वाली गली, पप्पू का बगीचा वार्ड 40, थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष* को *18 अवैध नशीले इंजेक्शन* के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध *थाना बनभूलपुरा* में *एफआईआर:–367/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

*घटनास्थल*
धोबीघाट से कब्रिस्तान को जाने वाली छोटी गली, थाना वनभूलपुरा क्षेत्र।

*बरामदगी:*
*09* अदद Buprenorphine injection

*09* अदद Avil नाम के Pheniramine Maleate Injection
*कुल 18 इजेक्शन*

*गिरफ्तारी टीम:*
▪️उ०नि० अनिल कुमार
▪️कानि० परवेज अली।
▪️ कानि० मुन्ना सिंह।
▪️ कानि० भूपेंद्र जेष्ठा ।

 

You may have missed

Share