सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत * भूपेंद्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी और बनभूलपुरा पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई:·
➡️ दि0 *25.12.2023* को * उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* के कुशल नेतृत्व में *उ0नि0 श्री विजय मेहता व पुलिस टीम* द्वारा हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग/गस्त के दौरान अभियुक्त *नईम पुत्र रहीम निवासी इंदिरानगर, नूरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष* को *20 अवैध नशीले इंजेक्शन* के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध *कोतवाली हल्द्वानी* में *एफआईआर:–595/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*घटनास्थल*
दीक्षा ज्वेलर्स के सामने बगीचा गौजाजाली बिचली मंडी क्षेत्र।
*बरामदगी:*
*10* अदद Buprenorphine injection
*10* अदद Avil नाम के Pheniramine Maleate Injection
*कुल 20 इजेक्शन*
*गिरफ्तारी टीम:*
▪️उ०नि० विजय मेहता, चौकी प्रभारी मंडी।
▪️कानि० दीपक सिंह।
➡️ दि0 *24.12.2023* की रात्रि में नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा* के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग/गस्त के दौरान अभियुक्त *इम्तियाज पुत्र सज्जन हुसेन नि० मोहम्मदी चौक मोहम्मदी मस्जिद के पास, फैजान जनरल स्टोर के सामने वाली गली, पप्पू का बगीचा वार्ड 40, थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष* को *18 अवैध नशीले इंजेक्शन* के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध *थाना बनभूलपुरा* में *एफआईआर:–367/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*घटनास्थल*
धोबीघाट से कब्रिस्तान को जाने वाली छोटी गली, थाना वनभूलपुरा क्षेत्र।
*बरामदगी:*
*09* अदद Buprenorphine injection
*09* अदद Avil नाम के Pheniramine Maleate Injection
*कुल 18 इजेक्शन*
*गिरफ्तारी टीम:*
▪️उ०नि० अनिल कुमार
▪️कानि० परवेज अली।
▪️ कानि० मुन्ना सिंह।
▪️ कानि० भूपेंद्र जेष्ठा ।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,