September 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस ने एथेनाॅल फैक्ट्री में काम करने आए 30 मजदूरों का किया सत्यापन ,अपराधों की रोकथाम हेतु नैनीताल पुलिस है प्रतिबद्ध, कालाढूंगी पुलिस ने किया 30 मजदूरों का सत्यापन कर किया जागरूक।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार ) नैनीताल

*एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत रह रहे *बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन* करने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार *सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों/मजदूरों के सत्यापन किए जा रहे है।*
इसी क्रम में आज *दिनांक 17.12.2023* को *थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत* के नेतृत्व में *कालाढूंगी पुलिस* द्वारा *चकलुआ क्षेत्र* में सत्यापन अभियान चलाकर *एथेनॉल फैक्ट्री में काम करने आए 30 मजदूरों का सत्यापन* किया गया तथा ठेकेदार को भी कार्य करने आने वाले नए मजदूरों का सत्यापन कराने हेतु अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के *04 मदरसो में पढने वाले /निवास करने वाले विद्यार्थियो व संचालकों के सत्यापन की कार्यवाही* की गयी तथा सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। दौराने सत्यापन कार्यवाही *उ0नि0 गगनदीप सिह द्वारा अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारो से अवगत* कराते हुए जानकारी दी गयी ।

*पुलिस टीम*
1- नंदन सिंह रावत (थानाध्यक्ष कालाढूंगी)
2- उ0नि0 गगनदीप
3- हे0का0 धर्मेंद्र कुमार
4- कानि0 अखिलेश तिवारी
5- कानि0 किशन नाथ

You may have missed

Share