
सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे *ऑपरेशन फोर्स* के तहत हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी* तथा *श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में डी०आर० वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान *02* अभियुक्तों को स्मैक के साथ *सुभाष नगर बैरियर से 100 मीटर आगे किच्छा रोड* से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध *कोतवाली लालकुआं* में *मुकदमा अपराध संख्या – 30/24, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*बरामदगी:*
▪️आकाश जॉन के कब्जे से 8.90 ग्राम स्मैक।
▪️आकाश पुत्र गंगा राम के कब्जे से 7.97 ग्राम स्मैक।
*कुल–16.87 ग्राम स्मैक।*
*गिरफ्तार अभियुक्त:–*
▪️आकाश जाँन S/O प्रवीन जान निवासी वार्ड न0 05, बाडिया भट्टा , किच्छा जिला उ0सि0नगर, उम्र 20 वर्ष।
▪️ आकाश S/O गंगा राम निवासी वार्ड न0 5, बाडिया भट्टा ,किच्छा जिला–उ0सिं0नगर, उम्र 24 वर्ष।
*पूछताछ:*
दोनो अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वे किच्छा से स्मैक लेकर आए थे जिसे वह बेचकर अधिक पैसा कमाना चाहते थे।
*गिरफ्तारी टीम*
▪️ उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़।
▪️हे0कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला।
▪️कांस्टेबल आनन्दपुरी।
▪️ कांस्टेबल चन्द्रशेखर मल्होत्रा।
▪️कांस्टेबल कमल बिष्ट।
▪️कांस्टेबल सुबोध चन्द।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार