सोनू सिंह (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत * नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज सुबह के दौरान थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु गस्त/चेकिंग की गई। जिसमे चेकिंग के दौरान मझेडा इसाई फार्म धमोला कालाढूगी के जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण मिले व आसपास तलाश करने पर कोई व्यक्ति नही मिल पाया। मौके पर जमीन के अंदर बनाये गये गड्डो में *लगभग 4000 लीटर अवैध लाहन* मिला। अवैध लाहन को पुलिस टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया।
*पुलिस टीम थाना कालाढूंगी:-*
*01.* कानि0 श्री मोहन चन्द्र जोशी।
*02.* कानि0 श्री राजकुमार।
*03.* कानि0 श्री संजय कुमार।
*04.* कानि0 श्री स्वरुप सिंह।
*05.* कानि0 श्री निर्मल सिंह
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन