
सोनू सिंह (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत * नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज सुबह के दौरान थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु गस्त/चेकिंग की गई। जिसमे चेकिंग के दौरान मझेडा इसाई फार्म धमोला कालाढूगी के जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण मिले व आसपास तलाश करने पर कोई व्यक्ति नही मिल पाया। मौके पर जमीन के अंदर बनाये गये गड्डो में *लगभग 4000 लीटर अवैध लाहन* मिला। अवैध लाहन को पुलिस टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया।
*पुलिस टीम थाना कालाढूंगी:-*
*01.* कानि0 श्री मोहन चन्द्र जोशी।
*02.* कानि0 श्री राजकुमार।
*03.* कानि0 श्री संजय कुमार।
*04.* कानि0 श्री स्वरुप सिंह।
*05.* कानि0 श्री निर्मल सिंह

More Stories
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने थाना छाम का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली खामियों को तुरंत दूर करने के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण दिये दिशा निर्देश !
देहरादून आईएसबीटी पर जिलाधिकारी के दौरे का दिखा असर,आईएसबीटी पर निकासी गेट खुलने के साथ है पार्किंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू !
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !