January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस नशे पर कर रही लगातार वार,वनभूलपुरा पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन साथ बरेली डिपो के बस कंडक्टर सहित 02 व्यक्ति तथा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश परिवहन की बस को भी किया सीज।

 

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में वनभूलपुरा पुलिस टीम एवम कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नशीले इंजेक्शन एवम स्मैक के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
*वनभूलपुरा पुलिस*
पुलिस टीम द्वारा *चैकिंग के दौरान* वन विभाग के बैरियर के सामने निकट इन्द्रानगर चेकपोस्ट गोला बाईपास रोड के पास *01 युवक के कब्जे से नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार* किया है।
उक्त के विरुद्ध थाना वनभूलपूरा में धारा- 08/22 NDPS अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा *नशीले इंजेक्शनों के परिवहन में संलिप्त व्यक्ति बस कंडक्टर को गिरफ्तार* कर परिवहन में प्रयुक्त *उत्तर प्रदेश बरेली डिपो की बस संख्या UP25FT- 4150* को सुसंगत धाराओं के तहत जब्त किया गया है।

*बरामदगी- 20 नशीले इंजेक्शन*
*गिरफ्तारी-*
1- दानिया उर्फ मंत्र 5/0 स्व0 मसूर निवासी- काबुल का बगीचा बनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष

2- रंजीत कुमार पुत्र चन्द्रपाल शर्मा निवासी शहादत नगर जिला उम्र 27 वर्ष (बरेली डिपो रोडवेज का परिचालक)
*पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 मनोज यादव
3- उ0नि0 शंकर नयाल
4- का0 मुन्ना सिंह
5- का0 परवेज अली

*कोतवाली हल्द्वानी-*
दिनाँक- 24/09/2023 को पुलिस टीम द्वारा जैलविक होटल के सामने खंडहर रॉड हल्द्वानी के पास *धीरज जोशी पुत्र भुवन चं* निवासी सरस्वती विहार हल्द्वानी के *कब्जे से 12 ग्राम स्मैक* के साथ *गिरफ्तार* कर कोतवाली हल्द्वानी में NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
*बरामदगी- 12 ग्राम स्मैक*
*पुलिस टीम-*
1- चौकी प्रभारी टीपी नगर पंकज जोशी
2- ASI राजेन्द्र मेहरा
3- का0 नीरज
4- का0 अनिल टम्टा
5- का0 दिनेश नगरकोटी SOG

You may have missed

Share