सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
नैनीताल पुलिस इसराइल एवं फिलिस्तीन के मध्य चल रहे युद्ध के मध्य इसराइल में निवास करने वाले उत्तराखंड के लोगों के लिए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी भी ऐसे व्यक्ति को जो नैनीताल या उत्तराखंड में रहता हो उसे मदद की आवश्यकता है तो नैनीताल पुलिस इसके लिए पूरी सहायता करने को नागरिकों के साथ है।
उन्होंने बताया कि यदि जनपद नैनीताल से किसी के परिजन *इजराइल में निवासरत/ यात्रा में हैं या फँसे हैं* उन्हें यदि *भारतीय दूतावास की मदद की आवश्यकता हो* तो उनके सम्बन्ध में आप निम्न बिन्दुओं पर जानकारी दिये गये नम्बरों पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि ऐसे लोगों की मदद की जा सके।
जनपद पुलिस की ओर से इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर व अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।
● *आपातकालीन नंबर 112*
● *जनपद नैनीताल जनपद कन्ट्रोल रूम के नम्बर- 9411112979 एवं 05942-235847*पर वहा पर फसे लोगो का *विवरण इस प्रकार से भेज सकते है ताकि उनको स्वदेश वापस लाने के लिए भारत सरकार को जानकारी दी जा सके ।
1- नाम-
2- पिता का नाम-
3- पता-
4- ई-मेल-
5- पासपोर्ट न0-
6- मोबाइल नम्बर- (जहॉ रह रहे हों)
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,