August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस ने युद्ध क्षेत्र मे फंसे नेनीताल के लोगो की मदद को बढाया हाथ, लोगो से इजराइल मे फसे लोगो की सूचना देने के लिए जारी किए हेल्पलाइन नम्बर।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

नैनीताल पुलिस इसराइल एवं फिलिस्तीन के मध्य चल रहे युद्ध के मध्य इसराइल में निवास करने वाले उत्तराखंड के लोगों के लिए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी भी ऐसे व्यक्ति को जो नैनीताल या उत्तराखंड में रहता हो उसे मदद की आवश्यकता है तो नैनीताल पुलिस इसके लिए पूरी सहायता करने को नागरिकों के साथ है।

उन्होंने बताया कि यदि जनपद नैनीताल से किसी के परिजन *इजराइल में निवासरत/ यात्रा में हैं या फँसे हैं* उन्हें यदि *भारतीय दूतावास की मदद की आवश्यकता हो* तो उनके सम्बन्ध में आप निम्न बिन्दुओं पर जानकारी दिये गये नम्बरों पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि ऐसे लोगों की मदद की जा सके।

जनपद पुलिस की ओर से इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर व अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।
● *आपातकालीन नंबर 112*
● *जनपद नैनीताल जनपद कन्ट्रोल रूम के नम्बर- 9411112979 एवं 05942-235847*पर वहा पर फसे लोगो का *विवरण इस प्रकार से भेज सकते है ताकि उनको स्वदेश वापस लाने के लिए भारत सरकार को जानकारी दी जा सके ।
1- नाम-
2- पिता का नाम-
3- पता-
4- ई-मेल-
5- पासपोर्ट न0-
6- मोबाइल नम्बर- (जहॉ रह रहे हों)

You may have missed

Share