September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस ने अंकित चौहान ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा,प्रेमिका ने अपने साथी की मदद से कर दी थी हत्या, जहरीले सांप से दो दो बार कटवां कर ले थी जान।

हल्द्वानी के चर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड की मास्टर माइंड प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने कथित प्रेमी और नौकर-नौकरानी के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी को कोबरा से डंसवा कर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में उसका कथित प्रेमी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। जबकि पुलिस आरोपी नौकर-नौकरानी की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि बीते 15 जुलाई को हल्द्वानी के तीन पानी क्षेत्र में एक कार में हल्द्वानी के व्यवसायी अंकित चौहान की लाश मिली थी। जिसकी जांच में पुलिस को यह पता चला कि अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका डॉली उर्फ माही ने कोबरा सांप से कटवा कर की है। इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड डोली के अलावा उसका आशिक दीप कांडपाल, सपेरा सहित 5 लोग शामिल थे। पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य चार आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अंकित हत्याकांड की मास्टर माइंड डॉली उर्फ माही का कई धन्ना सेठों के साथ सम्बन्ध था। बताया कि माही ने अंकित को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उससे पैसे वसूले। माही का मतलब निकल गया तो वो अंकित की अनदेखी करने लगी, लेकिन अंकित माही के मोहपाश में बंध चुका था। माही उससे दूर रहना चाहती थी, लेकिन अंकित के लिए ये मुमकिन नहीं था। हर दिन के साथ बात बिगड़ती गई और मुश्किलें तब खड़ी होने लगीं, जब अंकित माही के काले कारनामों के बीच आने लगा। इसी के बाद माही ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और हत्याकांड को अंजाम दे डाला लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते माही और दीपू अपने किसी परिचित के माध्यम से कोर्ट में सरेण्डर करने के लिये वकील से मिलने आ रहे थे जिन्हे पुलिस द्वारा ने *ए0एन0 झां इण्टर कॉलेज के समीप रूद्रपुर* से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1- माही उर्फ डौली आर्या पुत्री स्व0 श्री इन्द्रलाल निवासी शान्तिविहार कालौनी डिवेर के पीछे गौरापड़ाव हल्द्वानी नैनीताल।
2- दीप काण्डपाल पुत्र निवासी हल्दूचौड़ थाना लालकुँआ जनपद नैनीताल

*पुलिस टीम*

हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
व0उ0नि0 विजय मेहता कोतवाली हल्द्वानी
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
उ0नि0 कुमकुम धानिक कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 गुलाब सिहं कम्बोज – चौकी मण्डी प्रभारी
हे0का0 इसरार नबी – सीसीटीवी कैमरा अवलोकन सैल
कानि0 घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 चन्दन नेगी – थाना मुखानी
कानि0 अरुण राठौर चौकी मण्डी
कानि0 वंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
म0कानि0 छाया कोतवाली हल्द्वानी
*एसओजी टीम -*

राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
हे0कानि0 कुन्दन कठायत
हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला
कानि0 दिनेश नगरकोटी
कानि0 अनिल गिरी (सर्विलांस सैल)
कानि0 भानुप्रताप
कानि0 अशोक रावत

 

 

 

You may have missed

Share