उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन “नशामुक्त देवभूमी@2025 अभियान के तहत राज्य की पुलिस नशे पर चोट पर चोट मारने से पीछे नही हट रही है मुख्यमंत्री के इस सपने और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अपेक्षाऔ को मद्देनजर रखते हुए नैनीताल पुलिस भी नशे के सौदागरो को खोद खोद कर निकालने मे कोई चूक नही कर रही है इसी का नतीजा आज देखने को मिला जब पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जिसके चलते हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी* के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक-31.01.2023 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान 02 स्मैक तस्करो से 31.26 ग्राम स्मैक व 24.57 ग्राम कुल 55.83 ग्राम स्मैक के बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
दिनांक -31.01.2023 को वादी उ0नि0 संजीत राठौड़ मय हमराही कानि0 दिलशाद अहमद, का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा, का0 अमनदीप सिंह, का0 मुन्ना सिंह के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत
अभियुक्तगण *1-* रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र वशरुद्दीन निवासी पप्पू का बगीचा बल्लू जिम के सामने वार्ड न0 – 31 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र—31 वर्ष,*
2* शहनवाज सिद्दीकी उर्फ डॉक्टर पुत्र समीउद्दीन निवासी बड़ी रोड इन्द्रानगर दुर्गा मन्दिर के पास वार्ड न0 – 30 थाना वनभूलुपुरा उम्र – 40 वर्ष
के कब्जे से क्रमशः 31.26 ग्राम स्मैक व 24.57 ग्राम स्मैक *कुल 55.83 ग्राम अवैध स्मैक* बरामद कर इन्द्रानगर छोटी रोड से करीब 40 मीटर की दूरी पर काबुल गेट के पीछे थाना-बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-24/2023 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
*पूछताछ* में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि बरामद स्मैक शमीम नामक व्यक्ति से जो शौर्या गाँव भोजीपुरा जिला बरेली में रहता है उस से खरीदकर लाना बताया गया जिसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर गिरफ्तारी की जायेगी।
*अभियुक्त रिजवान उर्फ मंत्री* उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी थाना बनभूलपुरा व कोतवाली हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है-
*अभि0 रिजवान उर्फ मंत्री उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
*1—* FIRNO-51/18 U/S 363/366 भादवि0 थाना बनभूलपुरा
*2-* FIRNO-334/19 U/S 8/21 NDPS ACT थाना बनभूलपुरा
*3-* FIRNO-247/19 U/S 8/21 NDPS ACT थाना-हल्द्वानी
*4-* FIRNO-78/21 U/S 8/21/60/29 NDPS ACT थाना-हल्द्वानी
*गिरफ्तार अभियुक्त*
*1-* रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र वशरुद्दीन निवासी पप्पू का बगीचा बल्लू जिम के सामने वार्ड न0 – 31 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र—31 वर्ष
*2-* शहनवाज सिद्दीकी उर्फ डॉक्टर पुत्र समीउद्दीन निवासी बड़ी रोड इन्द्रानगर दुर्गा मन्दिर के पास वार्ड न0 – 30 थाना वनभूलुपुरा उम्र – 40 वर्ष
*बरामदगी विवरण –*
अभि0गणों के कब्जे से क्रमशः 31.26 ग्राम स्मैक व 24.57 ग्राम स्मैक कुल 55.83 ग्राम अवैध स्मैक मय एक अदद मोबाइल , एक अदद पीठ्ठू बैग बरामद।
*पुलिस टीम*
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 संजीत राठौड़
3- कानि0 दिलशाद अहमद
4-कानि0 अमनदीप सिंह
5-कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
6-कानि0 मुन्ना सिंह
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू