*संक्षिप्त विवरण:-*
पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के धर पकङ एवं उनके विरुद्ध कङी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये है जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम* द्वारा ऐसे अभ्यस्थ अभियुक्त ,जो शातिर किस्म के अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति है, जो आये दिन अवैध शराब की तस्करी ,सट्टे व जुआ की खाई बाडी ,चोरी चकारी लडाई झगडा कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते रहते है तथा लोक शान्ति को भंग करते रहते है इनकी आम सोहरत ठीक नही है इनके भय एवं आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरूद्ध रिपोर्ट लिखाने को तैयार नही होता है । जिनका समाज में स्वछन्द रहना समाजहित न्यायोचित प्रतीत नही हो रहा है जिससे जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है इनके विरूद्द थाना काठगोदाम में निम्न अभियोग पंजीकृत है ।
*1- अजय कुमार आर्या उर्फ गोलू पुत्र कैलाश चन्द्र आर्या निवासी मल्ला प्लाट दमुवाढुंगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल।*
(i)- FIR N0 167/19 धारा 401 IPC चालानी थाना काठगोदाम
(ii)- FIR N0 40/20 धारा 8/21 NDPS ACT चालानी थाना काठगोदाम
(iii)- FIR N0 198/22 धारा 8/20/21 NDPS ACT चालानी थाना काठगोदाम
*2- मोहित चौहान उर्फ गिल्लू पुत्र आनन्द सिंह चौहान निवासी शिवालिक बिहार फेस 02 काठगोदाम*
(i)-FIR N0 109/20 धारा 8/21/60 NDPS AC T चालानी थाना काठगोदाम
(ii)-FIR N0 198/22 धारा 8/21/60 NDPS ACT चालानी थाना काठगोदाम
*3- संजू उर्फ गंजू पुत्र गणेश राम निवासी कुमाऊं कालोनी दमुवाढूगां थाना काठगोदाम जनपद नैनैनीताल*
(i)- FIR N0 -02/23 धारा 380/411 भादवि0 चालानी थाना काठगोदाम
*4- आयुब अली पुत्र हुसैन अली निवास बद्रीपुरा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल*
(i)-FIR N0 -21/23 धारा 13 जुआ अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम
*5- शहादत हसन पुत्र वली हसन निवासी नियर रामलीला ग्राउंण्ड शीशमहल थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल*
(I)-FIR N0 – 22/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम।
उपरोक्त अभियुक्तो के क्रमांक संख्या 01 क विरूद्द ¾ गुण्डा नियंत्रण अधिनियम व क्रमांक 02 से 05 तक 110 जी सीआरपीसी के तहत जरिये चालानी रिपोर्ट मा0न्या0 प्रेषित की गई है ।
क्षेत्र में अशान्ति फैलाने वाले व आदतन अपराधियों के विरूद्द गुण्डा एक्ट / जिलाबदर एवं अन्य कङी कार्वयाही की जायेगी ।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद