August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड,अलग-अलग जगहो से वाहन चुराने वाले 6आरोपियो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 12 वाहन किये बरामद।

 

*SSP NAINITAL की सख्ती,और सघन चैकिंग में शातिर अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह नैनीताल पुलिस के हत्थे चढ गया है पकडे गये आरोपीयो के पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिलों संग 06 अभियुक्तों को वनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपी पुलिस चैकिंग से बचने के लिए चोरी की मोटरसाइकिलों को जंगल में छुपा कर रखते थे और ये चोर कितने शातिर थे इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि ये लोग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर धड्डल्ले से बाईको पर घुमते थे इस शातिर गिरोह को पकडने के बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद सिह मीणा का कहना है कि अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस का यह चैकिंग लगातार सघन चैकिंग अभियान व अपराधियों की धड़पकड़ जारी रहेगी

गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पते इस प्रकार है

1-कुबेर सिह उर्फ अमन पुत्र श्री सत्यपाल सिह नि0 हाईडिल कालोनी कालागढ जिला पौडीगढवाल उम्र 19 वर्ष, पूर्व में अफजलगढ़ से तीन बाईक चोरी में बाल सुधार गृह मुरादाबाद में रहा है।

2 – सलीम अली पुत्र स्व0 श्री सादिक अली नि० ग्राम टिब्बा लालपुर थाना किच्छा जिला उ0 सि० नगर उम्र – 22 वर्ष, *पूर्व में किच्छा थाने से चाकू एंव कॉपर की चोरी करने में जेल गया है।*

 

3- ओम शर्मा उर्फ अंशु पुत्र राजकुमार शर्मा नि0 डी 561 नंदग्राम गाजियाबाद उ० प्र० उम्र 20 वर्ष। *मई 2024 को किच्छा थाने से टुकटुक की बैट्री चोरी में जेल गया था।*

 

4- ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू पुत्र हरीश कुमार शर्मा नि0 आगमन प्री स्कूल के सामने वाली गली लालपुर जिला उ0 सि नगर उम्र 20 वर्ष,

 

5- रवि सिह पुत्र राजू सिह नि० ग्राम इटऊवा थाना सुभाषनगर जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष। *मई वर्ष 2024 में रूद्रपुर कोतवाली से 02 बाईक चोरी में जेल गया है।*

 

6- संदीप मौर्या पुत्र स्व0 श्री ओमपाल मौर्या नि0 मेहराया रोड बाल विकास स्कूल के पास लालपुर थाना किच्छा जिला उ0 सि० नगर उम्र 21 वर्ष।

*पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500/ रूपये नगद पारितोषिक की घोषणा की गयी है।*

 

*पुलिस टीम विवरण-*

 

1- थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी

2- उ0 नि0 अनिल कुमार

3-कानि0 सुनील कुमार

4-कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा

5-कानि0 महबूब अली

You may have missed

Share