
मुज़फ्फरनगर पुलिस के *ऑपरेशन सवेरा*“नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर”अभियान के तहत थाना रतनपुरी पुलिस ने एक शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार, करते हुए आरोपी के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक(अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त 01 सुपर स्पलैण्डर मोटर साइकिल बरामद कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रतनपुरी पुलिस टीम इंचौडा कट के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी 01 संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रोका गया, तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे सेे 30 ग्राम अवैध स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त 01 सुपर स्पलैण्डर मोटर साइकिल बरामद की गयी। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 225/2025 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* मेहरबान पुत्र गुलाब शाह निवासी केरटू थाना झिंझाना जनपद शामली।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 30 ग्राम स्मैक(अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये)
✅ 01 सुपर स्पलैण्डर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 19 एफ 2332
*गिरफ्तार अभियुक्त मेहरबान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0 149/2017 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0स0 395/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0स0 225/25 धारा 8/21 एनडीपीएस चालानी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह स्मैक की खरीद-फरोख्त करता है। उसने स्वीकार किया कि उसने स्मैक एक अज्ञात राह चलते व्यक्ति से खरीदी थी, जिसका नाम-पता उसे ज्ञात नहीं है। अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक राह चलते व्यक्तियों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करता है। आज भी वह उक्त स्मैक को बेचने के उद्देश्य से बुढ़ाना की ओर जा रहा था, तभी पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 अजय सोलंकी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 114 यशपाल कसाना थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।

More Stories
नैनीताल के यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने कसी कमर,वोल्वो इंटरसिटी बस, सिडकुल बस संचालकों की ली बैठक, बैठक के दौरान मौजूदो को दिये अहम निर्देश !
एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर पौड़ी पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर किया कड़ा प्रहार, मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल किये बरामद !
पौड़ी पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग मे हुए नुकसान के चलते लापता हुई लड़की को हरिद्वार से शकुशल किया बरामद !