जनपद मुजफ्फरनगर ने अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक / थाना प्रभारी जानसठ विनायक भोसले गोपाल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.04.2024 को थाना जानसठ पुलिस की सलारपुर-मेहलकी मार्ग पर मेहलकी तिराहा के पास बंद पड़े कोल्हू में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को घायल / गिरफ्तार करते हुए जेवरात तथा नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए 35,000/-रुपये, 02 जोड़ी पाजेब व 10 सिक्के (सफेद धातु) तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 13.04.2024 को वादी श्री धर्मेन्द्र पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तिरौला थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से नगदी व जेवरात चोरी करने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 21.04.2024 को थाना जानसठ पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तगण आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में सलारपुर-मेहलकी मार्ग पर मेहलकी तिराहा के पास बंद पड़े कोल्हू में बैठे हैं । सूचना पर थाना जानसठ पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कोल्हू की घेराबंदी की गयी । अचानक से पुलिस टीम को देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे 02 बदमाश घायल हो गए ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* रोशन पुत्र दिला उर्फ दिल्ला निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर ।
*2.* संजीत पुत्र फूल सिंह बंगाली निवासी इनामपुरा थाना मंडावर जनपद बिजनौर ।
*बरामदगीः-*
✅ 35,000/- रुपये नगद ।
✅ 02 जोड़ी पाजेब (सफेद धातु )
✅ 10 सिक्के (सफेद धातु)
*( उपरोक्त सभी सामान थाना जानसठ पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित है ।*
✅ 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 ।
*घायल / गिरफ्तार अभिियुक्त रोशन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 244/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0सं0 298/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर ।
*3.* मु0अ0सं0 243/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*4.* मु0अ0सं0 01/2006 धारा 302/399/411 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*5.* मु0अ0सं0 13/2006 धारा 302 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*6.* मु0अ0सं0 14/2006 धारा 25 आयुध अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*7.* मु0अ0सं0 397/2007 धारा 356/392 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*8.* मु0अ0सं0 494/2007 धारा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*9.* मु0अ0सं0 495/2007 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*10.* मु0अ0सं0 40/2010 धारा 376/506 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*11.* मु0अ0सं0 86/24 धारा 380/457/411 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*12.* मु0अ0सं0 93/2024 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आयुध अधिनियम, थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 रामसमझ राणा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*2.* है0का0 572 जोगेद्र सिंह थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0का0 207 अमित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 63 शैलेन्द्र भाटी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*5.* का0 2295 वीनेश कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !