
मुज़फ्फरनगर की भौराकलां पुलिस ने ट्यूबवैल से विद्युत उपकरण व तार चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर चोर को दौराने पुलिस मुठभेड घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस और चोरी करने के उपकरण सहित एक मोटरसाईकिल बरामद की है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना भौराकलां पुलिस कुरावा-जैतपुर मार्ग तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुरावा की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाईकिल सवार चैकिंग हेतु नही रुके तथा तेजी से वापस मुडकर भागने लगे हडबडाहट मेें मोटरसाईकिल असंतुलित होकर गिर गयी। मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल को वहीं छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागने लगे। अभियुक्तगण द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें एक अभियुक्त घायल (बांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से) हो गया तथा उसका साथी अभियुक्त फरार हो गया। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी करने के उपकरण तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पाल में भिजवाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* अरशद पुत्र इश्तयाक निवासी ग्राम नवाबगढ़ी थाना सरधना मेरठ ।
*वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* फ़िरोज़ पुत्र रियाज़ू निवासी मोहम्मद किला थाना सरधना मेरठ
*बरामदगी का विवरण-*
✔️ 01 अवैध तमंचा 315 बोर
✔️ 01 खोखा कारतूस व 01 ज़िंदा कारतूस 315 बोर
✔️ चोरी करने के उपकरण-(02 प्लाश,03 पेचकस, 02 चाबी, 01 रेती आदि)
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त अरशद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 178/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*2.* मु0अ0सं0- 217/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*3.* मु0अ0सं0- 231/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*4.* मु0अ0सं0- 246/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*5.* मु0अ0सं0- 256/21 धारा 136 उ0प्र0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*6.* मु0अ0सं0- 258/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*7.* मु0अ0सं0- 267/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*8.* मु0अ0सं0- 272/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*9.* (मु0अ0सं0- 309/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*10.* मु0अ0सं0- 313/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*11.* मु0अ0सं0- 320/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*12.* मु0अ0सं0- 326/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*13.* मु0अ0सं0- 333/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*14.* मु0अ0सं0- 334/21 धारा 136 भा0वि0अधि0 थाना, दौराला, मेरठ
*15.* मु0अ0सं0- 201/21 धारा 380,411,457 भा0द0वि0 थाना, सरूरपुर, मेरठ
*16.* मु0अ0सं0- 342/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सरूरपुर मेरठ
*17.* मु0अ0सं0- 87/2025 धारा 305(क), 331(4), 317(2) BNS थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर (वांछित)
*18.* मु0अ0सं0- 277/25 धारा 303(2), 317(5) थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर (वांछित)
*19.* मु0अ0सं0- 244/25 धारा 303(2) BNA थाना, तितावी, मुजफ्फरनगर (वांछित)
*20.* मु0अ0सं0- 237/25 धारा 303(2) BNS थाना, तितावी, मुजफ्फरनगर (वांछित)
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त अरशद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जिसमें कादिर, नईम, जाकिर व फिरोज शामिल हैं। हमलोग ट्यूबवैलों से विद्युत उपकरण व तार आदि चोरी करने का कार्य करते हैं। हमारे पास कई प्रकार की चाबियां हैं जिनसे हम ट्यूबवैल का ताला खोलकर उनसे विद्युत उपकरण (स्टार्टर, कटआउट, मोटर, केबल, तार आदि) चोरी करते हैं तथा चोरी किए गये सामान को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र शाहपुर, तितावी व भौराकलां में कई ट्यूबवैलों से इसी प्रकार से चोरी की घटनाएं की थी। पुलिस द्वारा कादिर, नईम, जाकिर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। आज मैं अपने साथी फिरोज उपरोक्त के साथ मिलकर ट्यूबवैलों में विद्युत उपकरण चोरी करने के इरादे से आया था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड लिया गया तथा मेरा साथी फिरोज फरार हो गया।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* व0उ0नि0 सोम प्रकाश सिंह, थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 सेंसर पाल मलिक, थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 223 अनीश, थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 909 प्रवीण भाटी, थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और एस.टी.एफ की टीम ने 25 हज़ार के इनामी बलात्कार के आरोपी आरिफ को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल की फरारी भी नहीं आई आरोपी के काम,
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !