December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने किया आयोजन, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर मसूरी मे लगाई शर्बत की छबील,आइसक्रीम और ठंडे शरबत का हुआ वितरण।

अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय का मतलब होता है जिसका कभी भी क्षय या नाश न होना इस वर्ष आज के दिन ही परशुराम जयंती भी मनाई जा रही है वही अक्षय तृतीया की मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ खरीदारी या शुभ कार्य करने पर हमेशा इसमें वृद्धि होती है। अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने, दान, स्नान और जप आदि करने पर कभी भी शुभ फल की कमी नहीं होती है इस पावन पर्व पर रजत अग्रवाल जगजीत कुक्रेजा नागेन्द्र उनियाल अतुल अग्रवाल सलीम अहमद राजकुमार रामू जी धन प्रकाश अग्रवाल राकेश ठाकुर सुनील पंवार संदीप अग्रवाल अरविंद सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

 

You may have missed

Share